
West Bengal CM Mamata Banerjee Attacks BJP Over Violence in Hooghly and Howrah at Rama Navmi
Mamata Banerjee On Ram Navami Violence: भगवान श्रीराम की जंयती रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा, हुगली सहित कई शहरों में हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। जगह-जगह आगजनी और पथराव की घटनाएं हुई। बाद में पुलिस की सख्ती के बाद हिंसा पर काबू तो पा लिया गया है लेकिन अब इस दंगे पर राजनीति शुरू हो चुकी है। दंगे पर जारी सियासत में एक तरफ राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी तो दूसरी ओर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी है। बीजेपी ने इस दंगे के पीछे राज्य सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति को जिम्मेदार ठहराया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा टीएमसी के कई नेताओं ने दंगे के लिए बीजेपी को जिम्मदार बताया। मंगलवार (4 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी पर राज्य के कई जगहों में हुई हिंसा को लेकर एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला।
हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार, ये कहीं भी कभी भी करा सकते हैं दंगा
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी वाले कहीं भी कभी भी दंगा कर सकते हैं। इसलिए मुझे हर समय अलर्ट रहना पड़ता है। हम हिंसा नहीं करते, बंगाल के लोग हिंसा पसंद नहीं करते और ये आपराधिक हिंसा है। हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार है, वे गुंडों को बाहर से बंगाल में लाए थे। इससे पहले भी ममता बनर्जी ने कहा था कि सेंट्रल फोर्स आई, होटलों में रुकी और बीजेपी के साथ मिलकर बंगाल में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया।
दंगाइयों का कोई धर्म नहीं होताः बंगाल सीएम-
मंगलवार को ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि वो जुलूस में हथियार और कारतूस लाए। क्या भगवान राम ने हथियार लाने को कहा था? ये लोग समझते नहीं हैं बंगाल के लोग दंगा पसंद नहीं करते। दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है। आम लोग दंगा नहीं करते हैं। बीजेपी से नहीं हो पाता तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लाते हैं। दंगाइयों का कोई धर्म नहीं होता, वे सिर्फ राजनीतिक गुंडे होते हैं।
भगवान राम का नाम बदनाम कर रही भाजपाः ममता
मंगलवार को ममता बनर्जी ने खेजुरी में कहा कि रामनवमी पर हिंसा कर बीजेपी भगवान राम का नाम बदनाम कर रही है। वे एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा कर हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। क्या आप नंदीग्राम, खेजुरी, कोलाघाट, तमलुक की घटनाएं भूल गए? आज सीपीएम बड़ी-बड़ी बातें करती है, आज सीपीएम से ही सीखकर ही बीजेपी ने ये ये रास्ता चुना है।
यह भी पढ़ें - रामनवमी हिंसा: अब सियासत तेज, BJP बोली- पुलिस ने दंगाईयों को छोड़ा, हिंदूओं को पकड़ा
Published on:
04 Apr 2023 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
