राष्ट्रीय

Bengal municipal by-elections: मतदान के दौरान भिड़े TMC और BJP समर्थक, कार्यकता का फूटा सिर

Asansol municipal by-election: पश्चिम बंगाल में आसनसोलनगर निगम के वार्ड नंबर छह में आज उपचुनाव हो रहे हैं। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों झड़प देखने को मिली। किसी तरह पुलिस ने इसपर काबू पाया है।

Aug 21, 2022 / 01:08 pm

Mahima Pandey

West Bengal: Clashes between TMC & BJP supporters erupt amid ongoing Municipal by-elections of the constituency

पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम में आज उपचुनाव है। ये उपचुनाव वर्ड नंबर 6 में हैं जहां 14 बूथों वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच टीएमसी और बीजेपी के समर्थक आपस में ही भीड़ गए। इन्हें शांत कराने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास भी किये। वहीं, इस मामले पर बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोरुई ने आरोप लगाया कि “हम यहाँ चेक करने आए थे कि मतदान शांति से हो रहा है या नहीं, लेकिन टीएमसी के समर्थकों ने हम पर हमला कर दिया। टीएमसी की तरफ से मतदान में धांधली भी की जा रही है।”

दरअसल, जब बीजेपी नेता और पार्टी के कार्यकर्ता बूथ पर पहुंचे तो टीएमसी नेता विनोद नुनिया के नेतृत्व में जोराफुल खेमे के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों दलों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता बबलू पासवान का सिर फूट गया है। वहाँ मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने के प्रयास किये और किसी तरह से स्थिति पर काबू पा लिया। इस दौरान लक्ष्मण घोरुई ने भी पुलिस पर टीएमसी का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें

मप्र विधानसभा चुनाव सपा भी लड़ेगी, कितनी सीट पर अभी तय नहीं: अखिलेश

https://twitter.com/ANI/status/1561241200522170368?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, इस पूरे मामले पर टीएमसी नेता नूनिया ने दावा किया कि ‘बीजेपी विधायक बाहरी लोगों को लेकर आए थे तब पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। इसमें मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। जो शराब पीकर आया था वो गिर पड़ा और उसका सिर फूट गया।’

बता दें कि आसनसोल नगर निगम उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को टाइट किया गया है। हर बूथ पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं जिससे किसी भी तरह की गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

याहब भी पढ़े- छात्र संघ चुनाव: मतदाता सूचियां हुई फाइनल,22 अगस्त को नामांकन

Hindi News / National News / Bengal municipal by-elections: मतदान के दौरान भिड़े TMC और BJP समर्थक, कार्यकता का फूटा सिर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.