राष्ट्रीय

Weather Updates: बारिश बनी आफत! गुरुग्राम-दिल्ली-यूपी में हाहाकर, 24 घंटों में 39 की मौत, स्कूल कॉलेज बंद

Weather Updates: बीते कुछ दिनों हो रही बारिश की वजह से कई जगह कहर देखने को मिला। दिल्ली में इमारत गिर गई, हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। गुरुग्राम में एक तालाब में छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में भी बारिश का ताडंव जारी है। बीते 24 घंटों में 30 लोगों की जान चली गई।

Oct 10, 2022 / 08:08 am

Shaitan Prajapat

Weather Updates

Weather Updates: मानूसन विदा हो चुका है इसके बावजूद भी देश में कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, झारखंड और जम्मू कश्मीर में हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश के कारण कई जगह नदियां उफान चल रही है, कई जगह बांध खतरे के निशान के पर है। डेम से पानी छोड़ने से निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। कई गांव जलमग्न हो जाने के कारण प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। यूपी, गुरुग्राम, मोहाली और दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 39 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश की वजह से यूपी के 15 से ज्यादा जिलों में आज एक से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

 


उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश का कहर देखने को मिला। भारी बारिश के कारण कई जिलों में मकान और आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटों में 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर,सीतापुर में आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत हो गई। बाराबंकी में पेड़ गिरने से बाइक सवार दो जनों की मौत हो गई। उन्नाव में घर गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की जान चली गई। वहीं,कानपुर देहात में दो व इटावा और औरैया में एक-एक की जान चली गई। हरदोई में आकाशीय बिजली से दो किसानों की मौत हुई। ब्रज मंडल और अलीगढ़ में चार-चार लोगों की मौत हो गई। बुलंदशहर में मकान गिरने से एक किशोर और एक महिला की मौत हो गई। पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में बिजली व दीवार गिरने से एक बच्चे समेत चार लोगों की जान चली गई।


उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, राजधानी लखनऊ, रामपुर और मेरठ सहित 15 से अधिक जिलों में 10 अक्टूबर यानि सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इन जिलों में एक से 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 52 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 24 घंटे में 22.4 मिली मीटर बारिश पूरे प्रदेश में दर्ज की गई है।


गुरुग्राम में तालाब में नहाने गए 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। यह घटना सेक्टर—111 की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों के शवों को बाहर निकाला। सभी बच्चे पास की कालोनी शंकर विहार के रहने वाले थे। परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की पुलिस आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

बारिश ने उड़द, मूंग को पहुंचाया नुकसान, तिली की बालें भी चटकीं



https://twitter.com/ANI/status/1579161840160210944?ref_src=twsrc%5Etfw

राजधानी दिल्ली में लाहौरी गेट के फराश खाना इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गई। इसकी सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं, तापमान में भी गिरावट, जाने मौसम का हाल




मोहाली सिटी सेंटर-2 में रविवार सायं एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में डबल बेसमेंट की खुदाई के दौरान हादसा हो गया। बेसमेंट में कच्ची मिट्टी गिरने से 8 लोग दब गए हैं। प्रशासन व आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। चार युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका है, जबकि दो लोगों के मौत की सूचना है। घटना के बाद सिटी सेंटर-2 क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

Hindi News / National News / Weather Updates: बारिश बनी आफत! गुरुग्राम-दिल्ली-यूपी में हाहाकर, 24 घंटों में 39 की मौत, स्कूल कॉलेज बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.