राष्ट्रीय

दिल्लीवासियों को आज गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बारिश पर दिया अपडेट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

Weather Update Today : दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस और पसीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आज गर्मी से राहत मिलेगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं पर बारिश भी हो सकती है। जबकि पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक जमकर बरसात होने के आसार हैं।

Jul 04, 2023 / 09:40 am

Jyoti Singh

Weather forecast In Delhi-NCR : देशभर में माॅनसून की बारिश का दौर जारी है। गुजरात और असम में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कई जगहों पर भूस्खलन होने के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर का मौसम काफी उमस भरा रहा। हालांकि बादलों की आवाजाही रही लेकिन बारिश की एक बूंद को लोग तरसते रहे। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम पर बड़ा अपडेट दिया है।

 

जारी रहेगा उमस का प्रकोप

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने का आसार है। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर से 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं हवा में नमी का स्तर 98 से 52 प्रतिशत रिकाॅर्ड किया गया है।


हल्की-फुल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी अपडेट जारी किया है। जिसके मुताबिक, आज पूरे दिन बादलों की आवाजाही रहेगी। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस दौरान हवा की गति 16 किमी प्रति घंटे रहने के आसार हैं। रविवार तक हल्की वर्षा की संभावना बनी रहेगी। बीच बीच में तेज वर्षा भी हो सकती है।

 

पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम

अन्य राज्यों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। तटीय कर्नाटक और केरल में भी मध्यम से भारी स्तर की बारिश हुई। जबकि पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इसके अलावा कोंकण, लक्षद्वीप, गोवा, सिक्किम, उप.हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्व बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हुई है। जिससे यहां मौसम सुहावना रहा।


आज इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। केरल और तटीय कर्नाटक में आज भारी बारिश होने के आसार हैं।

 

यूपी-बिहार में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

एजेंसी के अनुसार आज छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही सिक्किम, यूपी, बिहार, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है।

यह भी पढ़े – बढ़ाई गई अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा, एंटी ड्रोन की तैनाती के साथ किए गए खास इंतजाम

यह भी पढ़े – असम में बाढ़ का कहर जारी, गुजरात और बिहार में भी खतरे की घंटी, देखें तस्वीरें

Hindi News / National News / दिल्लीवासियों को आज गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बारिश पर दिया अपडेट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.