राष्ट्रीय

10 राज्यों में अगले दो दिनों तक पड़ेगी भीषण ठंडी, छाया रहेगा घना कोहरा, जानें IMD पूर्वानुमान

Weather Update: मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में ये सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे हैं

Jan 05, 2024 / 08:53 pm

Shivam Shukla

नए साल की शुरुआत से ही उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण ठंड़ पड़ रही है। प्रचंड सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलावा का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, कई सुबह और शाम को घने कोहरे की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गई है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए शुक्रवार को जानकारी दी कि अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में भीषण शीतलहर का दौर जारी रहेगा। IMD ने इस दौरान पारा भी गिरने और घना कोहरे की भी संभावना जताई है।

Hindi News / National News / 10 राज्यों में अगले दो दिनों तक पड़ेगी भीषण ठंडी, छाया रहेगा घना कोहरा, जानें IMD पूर्वानुमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.