scriptWeather Update: IMD ने जारी किया इन राज्यों में येलो अलर्ट! | Weather Update IMD issued yellow alert in these states | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: IMD ने जारी किया इन राज्यों में येलो अलर्ट!

Weather Update: ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में IMD की चेतावनी आने वाले दो दिनों में मौसम हो सकता है खराब।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 04:56 pm

Devika Chatraj

Weather Update: देशभर में मानसून जा रहा है और ठंड दस्तक दे रही है। उत्तर भारत में भी हल्का-हल्का ठंड का मौसम शुरू हो गया है। एक तरफ जहां दिल्ली-एनसीआर इलाके में हवा की क्वालिटी हर दिन खराब होती जा रही है, वहीं दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। हाल ही में मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और आंधी-तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव की आशंका भी जताई है।

दिल्ली में AQI 200 पार

IMD ने पूरे देश के मौसम को लेकर बारिश की चेतावनी जताई है। दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में 25 अक्टूबर तक ठंड का अनुभव होगा, लेकिन दिन में गर्मी फिर से लौट आई है। राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का पारा बढ़ता जा रहा है। आज यह 240 पर है।

अंडमान और निकोबार में भारी बारिश

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह आज भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट पर हैं। इसके साथ ही 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक सहित तटीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश के लिए मौसम संबंधी अलर्ट जारी किए गए हैं।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

21-25 अक्टूबर तक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के लिए IMD की चेतावनी जारी है, जो आने वाले दिनों में लगातार बारिश वाले मौसम का संकेत दे रही है।

Hindi News / National News / Weather Update: IMD ने जारी किया इन राज्यों में येलो अलर्ट!

ट्रेंडिंग वीडियो