हल्की बारिश की जताई उम्मीद
उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है। आज और कल हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश की उम्मीद है।
शीतलहर की जताई आशंका
मौसम विभाग ने 9 से 14 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना जताई है, जबकि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी यूपी में 11 दिसंबर से शीत लहर चलने की संभवना जताई है। वहीं इस बीच शनिवार रात खराब मौसम के बीच निवासियों ने दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित रैन बसेरों में शरण ली। राष्ट्रीय राजधानी में एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित विभिन्न स्थानों पर आश्रय स्थल बनाए गए हैं। दिल्ली में वायु गुणवत्ता भी खराब हो गई, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गया। शाम 4 बजे एक्यूआई 302 दर्ज किया गया।