scriptWeather Update: IMD का अलर्ट, इन जगहों पर हो सकती है बारिश, शीतलहर को लेकर भी दी जानकारी | Weather Update: IMD alert, it may rain at these places, information also given about cold wave | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: IMD का अलर्ट, इन जगहों पर हो सकती है बारिश, शीतलहर को लेकर भी दी जानकारी

Weather: IMD के मुताबिक मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है।

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 07:17 pm

Ashib Khan

weather

weather

Weather Update: आईएमडी के मुताबिक मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है। रविवार को आईएमडी ने 9 दिसंबर से उत्तरी भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर की भविष्यवाणी की है। IMD के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर के मौसम के बारे में बताया कि 9 दिसंबर के बाद दिल्ली एनसीआर में तापमान में कमी आएगी। 

हल्की बारिश की जताई उम्मीद

उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है। आज और कल हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश की उम्मीद है।

शीतलहर की जताई आशंका

मौसम विभाग ने 9 से 14 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना जताई है, जबकि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी यूपी में 11 दिसंबर से शीत लहर चलने की संभवना जताई है। वहीं इस बीच शनिवार रात खराब मौसम के बीच निवासियों ने दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित रैन बसेरों में शरण ली। राष्ट्रीय राजधानी में एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित विभिन्न स्थानों पर आश्रय स्थल बनाए गए हैं। दिल्ली में वायु गुणवत्ता भी खराब हो गई, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गया। शाम 4 बजे एक्यूआई 302 दर्ज किया गया।

Hindi News / National News / Weather Update: IMD का अलर्ट, इन जगहों पर हो सकती है बारिश, शीतलहर को लेकर भी दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो