उत्तराखंड की पहाड़ियों पर अभी से बर्फ गिरना शुरू हो गई है। पिथौरागढ़ में पहाड़ ही नहीं खेतों में भी खूब बर्फ गिरी है। पंचाचुली से लेकर राजरंभा और हंसलिंग की चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है। व्यास घाटी के ओम पर्वत से लेकर आदि कैलाश और नाभी समेत कई गांवों में खूब बर्फबारी हुई है। भारी बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर में जगह जगह जलभराव और उत्तराखंड में लैंड स्लाइड को देखते हुए संबंधित इलाकों की पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 12 घंटे लगातार बारिश हुई है। दिल्ली में जलभराव और गड्ढे होने की खबरें आई हैं। कई जगह यातायात बाधित होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया- न्यू रोहतक रोड पर आनंद पर्वत लाल बत्ती के पास जलभराव के कारण जखीरा से आनंद पर्वत की ओर जाने वाले कैरिजवे में यातायात प्रभावित है।
बारिश ने फेरा किसानों की उम्मीदों पर पानी, भीग गई अन्नदाता की मेहनत
राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश राजधानी जयपुर में शनिवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान दोपहर और रात को जमकर बारिश हुई। इससे राजधानी के कई इलाकों में मुख्य मार्गों समेत अन्य जगहों पर पानी जमा हो गया। कई जगह जाम के हालात हो गए। कोटा संभाग में हुई बारिश से एक बार फिर से कोटा बैराज के 8 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। बीसलपुर के कैचमेंट एरिया में भी हो रही बारिश से मानसून जाने के बाद दूसरी बार इसके गेट खोले गए हैं।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, दीवाली तक बारिश से भीगेगा प्रदेश
मौसम विभाग ने 23 राज्यों में आरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्से, गुजरात के कुछ हिस्से, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल व पुर्वोत्तर भारत के सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में तेज हवा व गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।