scriptWeather Update: दिल्ली और यूपी-बिहार में झमाझम बारिश, राजस्थान सहित इन राज्यों में IMD का अलर्ट | Weather Update: Heavy rain in Delhi and UP-Bihar, IMD alert in these states including Haryana, Punjab and Rajasthan | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: दिल्ली और यूपी-बिहार में झमाझम बारिश, राजस्थान सहित इन राज्यों में IMD का अलर्ट

Weather Aert: देश में बीते कुछ दिनों मौसम बदला हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कई जगह हल्की बारिश हुई। लगातार दूसरे दिन बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है।

Sep 10, 2023 / 10:48 am

Shaitan Prajapat

Weather Aert

Weather Aert

Weather Aert: देश में बीते कुछ दिनों मौसम बदला हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कई जगह हल्की बारिश हुई। लगातार दूसरे दिन बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। तापमान में गिरावट के साथ लोगोंं को गर्मी और उमस से राहत मिली है। राजधानी में आज जी-20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है। शनिवार दोपहर से ही दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश का दौर उत्तर प्रदेश और बिहार में भी जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।


दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

दिल्ली में आज जी-20 शिखर सम्मेलन का दूसरा और अंतिम दिन है। राजधानी में दुनियाभर के कई दिग्गज नेताओं ठहरे हुए है। इस बीच मौसम ने भी करवट ले ली है। शनिवार दोपहर से ही दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। आज भी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटों में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।

यूपी और बिहार में भी बरसे बादल

उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। दोनों राज्यों में बीते दिनों से चिलचिलाती धूप से लोगों को बुरा हाल कर रखा था। यूपी और बिहार के कई इलाकों में बारिश होने से सबसे ज्यादा किसानों में चेहरे पर रौनक लौटी है। गर्मी और उमर से आम लोगों को भी काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। बिहार के 18 जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग ने रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें

G20 Summit : अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के ड्राइवर ने की ये गलती



अगले 24 घंटों में इन राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मानसून का एक ट्रफ गुजरात, राजस्‍थान के ऊपर बना हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण बनी हुई है। यह धीरे धीरे दक्षिण की ओर लगातार बढ़ा रहा है। ऐसे में अगले 24 घंटों के दौरान मध्‍य प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट

पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में मौसम बदलने के साथ कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। बीते दिनों से गर्मी का सितम झेल रहे हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लोगों को राहत मिली है। शनिवार से इन राज्यों में अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। महाराष्ट्र में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य को अलगे 4 दिनों के लिए अलर्ट किया गया है। पहाड़ों पर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।

Hindi News / National News / Weather Update: दिल्ली और यूपी-बिहार में झमाझम बारिश, राजस्थान सहित इन राज्यों में IMD का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो