इन राज्यों में हिटवेव का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 21 मई तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई हिस्सों सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से में हीटवेव और भीषण हीटवेव की स्थिति का अनुमान लगाया है। प्रमुख मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि 17-21 मई के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है। 17 से 21 मई के बीच गुजरात के अलग-अलग इलाकों में, 17-20 मई के बीच बिहार में, 19 से 20 मई के बीच झारखंड में, उत्तरी मध्य प्रदेश में 18-21 मई तक, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों में 18 से 20 मई के बीच और ओडिशा में 20 और 21 मई तक हिटवेव की चेतावनी जारी गई है।इन राज्यों में येलो अलर्ट
पश्चिमी राजस्थान के लिए भीषण गर्मी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था। मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों और ओडिशा के लिए भी हीटवेव जैसी स्थिति के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था। यह भी पढ़ें
Video : 60 यात्रियों से भरी बस में लगी ऐसी आग कि बचा सिर्फ ढ़ाचा, लाशें देखकर चीत्कार उठी फिंजा
यह भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024 : छठे चरण में 338 प्रत्याशी करोड़पति, 180 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले, देखें पूरी रिपोर्ट
यह भी पढ़ें