राष्ट्रीय

Weather Update: सर्दी ने दी दस्तक, ला-नीना के चलते पड़ेगी कड़ाके की ठंड जानें क्या कहते है ज्योतिष-AI के अनुमान

Weather Update: IMD के मुताबिक इस साल देश में कड़ाके की सर्दी के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सर्दी का ज्यादा असर देखने को मिलेगा।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 08:01 am

Devika Chatraj

Weather Update: लंबे इंतजार के बाद आखिर सर्दी ने उत्तर भारत में दस्तक दे दी है। दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (MP), उत्तर प्रदेश (UP) और बिहार (Bihar) समेत कई राज्यों में गुरुवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण के कई राज्यों में बारिश हो रही है, जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है। कई राज्यों में कोहरा भी छाएगा। दिल्ली-NCR में घने कोहरे और प्रदूषण के कारण गुरुवार को लगातार दूसरे दिन विमान सेवाएं अस्त-व्यस्त रहीं। दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई।

IMD ने जारी किया अपडेट

IMD के मुताबिक इस साल देश में कड़ाके की सर्दी के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को सर्दी ज्यादा सता सकती है। कड़ाके की सर्दी का सीधा संबंध ला-नीना से है। इसके सक्रिय होने से देश के उत्तरी, उत्तर-पश्चिमी और दिल्ली-NCR समेत मध्य क्षेत्र में सर्दी का ज्यादा प्रकोप रहेगा। हालांकि ला-नीना का पूरा प्रभाव आने वाले दिनों में साफ होगा।

कई जगहों पर घना कोहरा

उत्तर भारत के कई शहरों में गुरुवार की सुबह धुंध की चादर में लिपटी नजर आई। दिन और रात के तापमान में अंतर महसूस होने लगा है। आने वाले कुछ दिनों में देश के उत्तर और मध्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण गुरुवार को भी दृश्यता बेहद कम हो गई। शुक्रवार को स्मॉग की परत से आसमान ढका रहेगा। इससे वायु गुणवत्ता और खराब होने के आसार हैं।

हवाई और रेल यातायात प्रभावित

फ्लाइटरडार 24 वेबसाइट के मुताबिक दृश्यता कम होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली आने वाली 115 और प्रस्थान करने वाली 226 उड़ानों में 17 से 54 मिनट का विलंब हुआ। दिल्ली के आइजीआइ हवाई अड्डे पर हर दिन करीब 1,400 उड़ानों का आवागमन होता है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक्स पर पोस्ट में कहा, हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी को लेकर विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 35 ट्रेनें भी तीन से 17 घंटे तक लेट हुईं।

कहां कितनी विजिबिलिटी

दिल्ली सफदरजंग 250
दिल्ली आइजीआइ 500
लुधियाना 500
पठानकोट 500
आगरा 800
लखनऊ 900

दिल्ली में आज से लागू होगा ग्रेप-3

दिल्ली सरकार ने राजधानी की वायु गुणवत्ता में गिरावट से निपटने के लिए शुक्रवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप)-3 लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत डीजल से चलने वाले, बीएस 3 या इससे नीचे के मानक वाले वाहनों पर रोक रहेगी। निर्माण, तोडफ़ोड़ और खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश के उपाय लागू करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 18 नवंबर को सुनवाई करेगा।

चंडीगढ़ में पहली बार एक्यूआइ 500 के पार

कई सालों के बाद पहली बार गुरुवार को चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण का स्तर 500 के पार चला गया। हालांकि सुबह 501 के स्तर पर पहुंचने के बाद इसमें सुधार हुआ और 10 बजे यह 456 दर्ज किया गया। इस सीजन में चंडीगढ़ की हवा गंभीर रूप से खराब बनी हुई है।

देश के टॉप 5 प्रदूषित शहर

नई दिल्ली – 469 (खतरनाक)
चंडीगढ़ – 415 (खतरनाक)
गढ़वाल – 407 (खतरनाक)
फरीदाबाद – 394 (गंभीर)
रोहतक – 392 (गंभीर)

ज्योतिष-एआइ शोधः 6 दिसंबर से तेज होगी सर्दी

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ-न्यूरल नेटवर्क ) की पिछले 2011 से 2023 के बीच की ज्योतिषीय शोध गणना के मुताबिक इन दिनों बृहस्पति, शनि, धनु और मकर राशि से अधिक दूरी पर और मंगल कर्क राशि से जीरो दूरी पर है। ऐसे में फिलहाल ठंड का असर कम ही बना रहेगा। 6 दिसंबर से मंगल की धनु राशि से दूरी कम होने लगेगी, तब तेज ठंड की शुरुआत होगी। एमआइटीएस डीयू के प्रो. अरुण कुमार वाधवानी ने बताया कि 21 जनवरी 2025 को मंगल की कर्क राशि से दूरी अधिक होगी, तब शीतलहर के साथ वर्षा शुरू होगी, कई बार शीतलहर के दौर भी आएंगे। इसके साथ ही 2 अप्रेल 2025 से मंगल की कर्क राशि से दूरी कम होगी, तब गर्मी की शुरुआत होगी, 13 अप्रेल 2025 से सूर्य की दूरी, मकर राशि से अधिकतम होगी तब तेज गर्मी पड़ने लगेगी।

ऐसा रहेगा आने वाले समय में मौसम

10 दिसंबर को बुध धनु राशि के पास होगा। इस दौरान ठंड में बढ़ोतरी दिखाई देगी।
16 दिसंबर से सूर्य की, धनु राशि से जीरो दूरी होगी। तब भी ठंड बढऩे लगेगी।
23 दिसंबर से मंगल की दूरी, धनु राशि से कम होने लगेगी, तब ठंड मध्यम गति से बढऩे लगेगी।
4 जनवरी 2025 को बुध की धनु राशि से जीरो दूरी होगी, तब तब ठंड और अधिक बढ़ेगी।
14 जनवरी 2025 से सूर्य की मकर राशि से दूरी कम होगी, तब ठंड तेजी के साथ बढऩे लगेगी।
21 जनवरी 2025 को मंगल की कर्क राशि से दूरी अधिक होगी, तब शीत लहर और वर्षा प्रारंभ होगी।
29 मार्च 2025 से शनि की धनु राशि से दूरी कम होगी, तब ठंड का अंतिम दौर होगा।
2 अप्रेल 2025 से मंगल की कर्क राशि से दूरी कम होगी तब गर्मी की शुरुआत होगी।
13 अप्रेल 2025 से सूर्य की दूरी, मकर राशि से अधिकतम होगी, तब तेज गर्मी शुरू होगी।
2 अप्रेल 2025 से 7 जून 2025 तक कई बार पश्चिमी विक्षोभ बनेंगे, इससे गर्मी का असर तेज होगा।
ये भी पढ़े: Leadless Pacemaker: न कट, न सर्जरी… मरीज को मिला बिना लीड वाला पेसमेकर

Hindi News / National News / Weather Update: सर्दी ने दी दस्तक, ला-नीना के चलते पड़ेगी कड़ाके की ठंड जानें क्या कहते है ज्योतिष-AI के अनुमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.