राष्ट्रीय

Weather: 26 दिसंबर तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर से राहत नहीं; इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना

जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित और बाल्टिस्तान में अगले सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 23 और 24 दिसंबर को भी ठंड बढ़ सकती है।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 01:19 pm

Anish Shekhar

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अगले पांच से सात दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी, जिससे कई राज्यों में कड़ाके की ठंड का असर पड़ेगा। वहीं, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बन चुका है, जिसके कारण तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस बीच, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रायलसीमा के लिए तीव्र बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी: शीतलहर और बारिश की संभावना

आईएमडी की ताजा जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 19 से 22 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। पूर्वी राजस्थान में 19 से 21 दिसंबर तक ठंड रहेगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 20 से 21 दिसंबर तक ठंड का असर रहेगा। पंजाब में भी 19 से 22 दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित और बाल्टिस्तान में अगले सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 23 और 24 दिसंबर को भी ठंड बढ़ सकती है।

भारी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 19 और 20 दिसंबर के बीच तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 19 दिसंबर को रायलसीमा में भी भारी बारिश का अनुमान है।

दिल्ली/एनसीआर का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में 19 दिसंबर को सुबह के समय आसमान साफ रहने और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है, जबकि शाम और रात में हल्का कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है। दिल्ली/एनसीआर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Hindi News / National News / Weather: 26 दिसंबर तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर से राहत नहीं; इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.