bell-icon-header
राष्ट्रीय

IMD Weather Update: दिल्ली में तेज धूप का प्रकोप, UP-बिहार-राजस्थान सहित 12 राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल

Weather Update: मौसम विभाग (IMD) भी इस बार मानसून (Monsoon) की चाल को देखकर हैरान है। एंटी साइक्लोन सिस्टम (Anti Cyclone System) के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी हवाएं अपना प्रभाव दिखा रही हैं।

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 09:12 am

Akash Sharma

Weather IMD Forecast

Aaj ka Mausam Weather: दिल्ली NCR के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) भी इस बार मानसून (Monsoon) की चाल को देखकर हैरान है। देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव हुआ है। यूपी-बिहार (UP Bihar) से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल चुका है। कहीं पर तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई है तो कहीं पर इतनी अधिक बारिश (Heavy Rain Flood) हो गई है कि लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है। आइए जानते हैं देशभर में कैसा रहेगा मौसम-

दिल्ली-राजस्थान के मौसम में कब से होगा बदलाव

दिल्ली NCR के तापमान में तेज धूप होने की वजह से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके कारण राजधानी में गर्मी ने फिर से सताना शुरू कर दिया है। IMD के अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों तक दिल्ली में बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। दिल्ली का मौसम 5 अक्टूबर के बाद बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान (Rajasthan Weather) से मानसून विदा होने लगा है। यहां पर एंटी साइक्लोन सिस्टम (Anti Cyclone System) के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी हवाएं अपना प्रभाव दिखा रही हैं। उदयपुर (Udaipur) और कोटा (Kota) संभाग में आज हल्की बारिश हो सकती है।

यूपी बिहार के मौसम का हाल

बिहार में इस समय बाढ़ के हालात बने हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। IMD के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। यूपी में अगले पांच दिनों तक मौसम सुहाना बना रहेगा। बिहार में भी आज बादल छाए रहेंगे। राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम और उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा। गुजरात और कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश हुई है।

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

IMD के अनुसार, आने वाले 5 दिनों में मौसम में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा. पूर्वोत्तर भारत में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले पांच दिनों तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है. यहां पर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / IMD Weather Update: दिल्ली में तेज धूप का प्रकोप, UP-बिहार-राजस्थान सहित 12 राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.