राष्ट्रीय

Weather Update: पारा चढ़ा, नवरात्रि में भी पड़ रही गर्मी, जानें अक्टूबर में कब से बदलेगा मौसम

IMD Weather Update Today: देशभर से मॉनसून (Monsoon) विदा हो रहा है। दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP) सहित कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 10:43 am

Akash Sharma

IMD Weather Forecast October

IMD Weather Update Today: देशभर से मॉनसून (Monsoon) विदा हो रहा है। दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP) सहित कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से जोरदार धूप निकल रही है। इस वजह से राज्यों का पारा चढ़ गया है। सुबह और देर शाम के समय अभी से लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है, वहीं दिन के समय गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं. मौसम में इस उतार-चढ़ाव की वजह से भारी संख्या में लोग दिल्ली एनसीआर में सर्दी और खांसी से परेशान हैं।

कैसा रहेगा आज का मौसम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज दिल्ली सहित यूपी राजस्थान के कुछ इलाकों में आज मौसम साफ रहेगा। धूप अभी और सताएगी जिस वजह से यहां पारा चढ़ेगा। IMD के अनुसार आने वाले कुछ दिनों यानी नवरात्र के बाद सुबह और शाम को लोगों को ठंड का अहसास होगा। शनिवार को दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने बारिश होने के संकेत दिए है।

पूर्वोत्तर में ऑरेंज Alert


मौसम विभाग की ओर से आज के लिए पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में तेज बारिश की संभावना है। बिहार के कुछ हिस्सों में हल्कि बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में मॉनसून की वापसी के बाद गर्मी और उमस ने हालत खराब कर रखी है। ऐसे में अक्टूबर के महीने में मौसम मिला-जुला रहेगा। माह के लास्ट में हल्की गुलाबी ठंड का एहसास होना शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें: अभी और सताएगी गर्मी, जानें IMD का अगले पांच दिनों के लिए क्या है अपडेट?

Hindi News / National News / Weather Update: पारा चढ़ा, नवरात्रि में भी पड़ रही गर्मी, जानें अक्टूबर में कब से बदलेगा मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.