weather update: मौसम विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
•Dec 02, 2023 / 07:42 pm•
Shivam Shukla
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव वाला क्षेत्र अब उच्च दबाव में बदल रहा है, जो चक्रवाती तूफान का संकेत है। बंगाली की खाड़ी में बना दवाब अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है जो अगले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश के तटों को छू लेगा। बता दें कि बीते 24 घंटों में 400 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुका है। इसको देखते हुए आंध्र प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कृष्णा जिले के कलेक्टर पी राजाबाबू ने बताया कि प्रशासन ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
Hindi News / National News / केरल और आंध्र के तटों के करीब पहुंच रहा चक्रवाती तूफान मिचौगं, इन राज्यों में होगी भारी बारिश