scriptWeather Forecast Today Live Updates: आज दिल्ली सहित कई राज्यों में तूफान के साथ तेज वर्षा की चेतावनी | Patrika News

Weather Forecast Today Live Updates: आज दिल्ली सहित कई राज्यों में तूफान के साथ तेज वर्षा की चेतावनी

Weather Forecast Today Live Updates: भारतीय मौसम विभाग (Weather department) के अनुसार अगले दो से तीन दिनों देश के विभिन्न राज्यों में मध्यम से तेज वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र, उत्तराखंड के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानिए पल पल की ताजा अपडेट Patrika.com पर।

Sep 02, 2021 / 08:03 am

सुनील शर्मा

weather forecast today live updates today 02-09-2021 warning for rain

Tamilnadu rain weather update

02 Sep, 2021 | 07:55 AM

अगले 24 घंटों में इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

दक्षिण भारत में समुद्र से लगे तटीय राज्यों आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल तथा कर्नाटक में चार और पांच सितंबर को भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी राजस्थान तथा गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ में भी अगले 24 घंटों में तेज वर्षा की संभावनाएं हैं।

02 Sep, 2021 | 07:46 AM

उत्तर-पूर्व भारतीय राज्यों में आज लगातार जारी रहेगी वर्षा

मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरपूर्व भारत (असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा) में आज लगातार वर्षा जारी रह सकती है। जबकि पश्चिमी भारत में 3 सितंबर को व्यापक क्षेत्र में बारिश हो सकती है।

02 Sep, 2021 | 07:40 AM

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है आवश्यकता होने पर घर में ही रहें, बाहर नहीं निकले, यात्रा को यथासंभव टालें। किसी जर्जर ढांचे या पुरानी बिल्डिंग में शरण लेने से बचें तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी की गई ट्रेफिक एडवायजरी का पालन करें।

02 Sep, 2021 | 07:31 AM

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है आवश्यकता होने पर घर में ही रहें, बाहर नहीं निकले, यात्रा को यथासंभव टालें। किसी जर्जर ढांचे या पुरानी बिल्डिंग में शरण लेने से बचें तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी की गई ट्रेफिक एडवायजरी का पालन करें।

अगले दो घंटों में तूफान के साथ तेज वर्षा की संभावना

Weather Forecast Today Live Updates: नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (Weather department) ने आज भारी बारिश की चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर, हिसार, मेरठ, किथूर, गढ़मुक्तेश्वर में अगले दो घंटों में तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगातार वर्षा जारी रहने के आसार बने हुए हैं।

Hindi News / National News / Weather Forecast Today Live Updates: आज दिल्ली सहित कई राज्यों में तूफान के साथ तेज वर्षा की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो