स्कूल-कॉलेज की छुट्टी
मौमस विभाग के रेड अलर्ट को देखते राज्य के चार जिलों चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में स्कूल-कॉलेज बुधवार को बंद रखने का आदेश दिया गया। आइटी कंपनियों को 18 अक्टूबर तक वर्क फ्रॉम होम लागू करने का निर्देश है। कर्नाटक में भी बुधवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया। दक्षिण रेलवे के बयान के मुताबिक तमिलनाडु के बेसिन ब्रिज और व्यासरपडी रेलवे स्टेशनों के बीच जलभराव के कारण ट्रेनें रद्द कर दी गईं। मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु और कर्नाटक के अलावा पुड्डुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और केरल में भी भारी बारिश हुई। यह भी पढ़ें
Delhi Congestion Tax: अब दिल्ली में घुसते ही लगेगा टैक्स? जानें Odd-Even के बाद क्या प्लानिंग ला रही है आतिशी सरकार
ऐसे बदला सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में बना कम दबाव वाला क्षेत्र तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों के पास पहुंचने पर और मजबूत हो गया। इन क्षेत्रों में उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने से बादल बने और भारी बारिश शुरू हो गई। यह भी पढ़ें