राष्ट्रीय

‘हमें हिंदुओं को एकजुट करने की जरूरत है’, जानें Giriraj Singh ने ऐसा क्यों कहा

Giriraj Singh: बीजेपी सांसद Giriraj Singh 18 अक्टूबर से बिहार में Hindu Swabhiman Yatra शुरू करने वाले हैं। इस यात्रा का पहला चरण 18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू होगा और 22 अक्टूबर को किशनगंज में खत्म होगा।

पटनाOct 11, 2024 / 03:58 pm

Ashib Khan

giriraj singh

Giriraj Singh: बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) 18 अक्टूबर से बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा (Hindu Swabhiman Yatra) शुरू करने वाले हैं। इस यात्रा का पहला चरण 18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू होगा और 22 अक्टूबर को किशनगंज में खत्म होगा। वहीं हिंदू स्वाभिमान यात्रा से पहले सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में हिंदुओं को एकजुट करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुओं को संदेश देना चाहता हूं कि संगठित हिंदू, सशक्त हिंदू। 

‘हिंदुओं को एक करने का समय आ गया’

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार हिंदुस्तान नहीं सहेगा। जिस दिन से बांग्लादेश में घटना घटी है उसी समय से मेरे मन में था अब समय आ गया है हिंदुओं को एक करने का। नहीं तो ये वोट के सौदागर जैसे  पाकिस्तान में 22 प्रतिशत से हिंदू आधा प्रतिशत हो गया। हमारी बेटी मंडप से उठ गई। हमारे मकान और दुकान ध्वस्त हो गए। बंटवारे के समय अगर पूरा मुसलमान पाकिस्तान चला गया होता तो आज हमारी ये दुर्दशा नहीं होती कि रामनवमी के जुलूस में हमें पत्थर खाना पड़ता। 

‘बंटोगे तो कटोगे का संदेश देना चाहते हैं’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमने आज तक ताजिया में एक पत्थर नहीं फेंका है। लेकिन हमारे दुर्गा पूजा से लेकर सरस्वती पूजा विसर्जन में पत्थर फेंके जाते हैं। हम इसलिए संगठित हिंदू,. सशक्त हिंदू, बंटोगे तो कटोगे का संदेश देने जा रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

Bengaluru में शख्स ने महिला के कपड़ों को लेकर एसिड अटैक की दी धमकी, कंपनी ने लिया ये एक्शन

Hindi News / National News / ‘हमें हिंदुओं को एकजुट करने की जरूरत है’, जानें Giriraj Singh ने ऐसा क्यों कहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.