राष्ट्रीय

सोनिया गांधी से अदावत करने वाले VP Singh और बागी गुलामनबी आजाद की भी इंदिरा भवन तस्वीर, जानें क्या है मायने?

कॉरपोरेट स्टाइल में बने इस पांच मंजिला इमारत की हर दीवार पर ऐतिहासिक तस्वीरों को जगह दी गई है। कांग्रेस छोड़ने व बगावत करने वाले नेताओं के योगदान को स्थान मिला है।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 07:47 am

Anish Shekhar

जिन वीपी सिंह ने 1987 में तत्त्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बोफोर्स दलाली का आरोप लगाकर कांग्रेस से बगावत की और रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिया, उनकी तस्वीर को नए कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में प्रमुखता दी गई है। इसी तरह कांग्रेस में रहते हुए जी-23 बनाकर बगावत करने के साथ राहुल गांधी को सियासत के लिए अनफिट बताकर पार्टी छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद की तस्वीर भी राहुल गांधी के साथ लगाई गई है। कांग्रेस ने शनिवार को पहली बार मीडिया को नया मुख्यालय दिखाया।
कॉरपोरेट स्टाइल में बने इस पांच मंजिला इमारत की हर दीवार पर ऐतिहासिक तस्वीरों को जगह दी गई है। कांग्रेस छोड़ने व बगावत करने वाले नेताओं के योगदान को स्थान मिला है। 1989 में कांग्रेस को अर्श से फर्श पर लाने वाले वीपी सिंह 1985 की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की तस्वीर में दिख रहे हैं। इसमें राजीव गांधी के साथ मनमोहन सिंह, पीवी नरसिम्हा राव व केआर नारायणन बैठे हैं। आजाद भी राहुल और सोनिया के साथ संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राजघाट पर कांग्रेस के प्रदर्शन की तस्वीर में दिख रहे है। इसमें मनमोहन समेत कई अन्य नेता भी नजर आ रहे हैं।

विरोधियों के योगदान को भी मिली जगह

ऐसा कहा जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की सोनिया गांधी से अदावत रही है। ऐसी चर्चाओं को विराम देने के लिए राजीव गांधी की पुण्य तिथि के एक कार्यक्रम की तस्वीर लगाई गई है जिसमें सोनिया के साथ नरसिम्हा राव भी हैं। भाजपा में जाने वाले कई नेताओं की तस्वीरें नए भवन में देखी जा सकती है। इनमें सुरेश पचौरी, रविंद्र सिंह बिट्टू, सुधाकर रेड्डी जैसे कई नेताओं के नाम प्रमुख है।

‘भारत छोड़ो’ से ‘भारत जोड़ो’ तक का सफर

पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि इंदिरा भवन की हर मंजिल कांग्रेस के एक युग के इतिहास को दर्शाती है। यह भारत की आजादी का भी एक गौरवमयी इतिहास है। इस भवन की अनूठी विशेषता सेंट्रल एट्रियम है, जो भवन में खुलेपन और जुड़ाव का एहसास देता है। इंदिरा भवन में सीढ़ी-दर-सीढ़ी महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर राहुल गांधी के भारत जोड़ो आंदोलन की गूंज महसूस होगी।

225 करोड़ में बना इंदिरा भवन

माकन ने बताया कि इस भवन के निर्माण में हर कांग्रेस कार्यकर्ता का योगदान है। इसको बनाने में करीब 200 से 225 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसका क्षेत्रफल 2,100 वर्ग मीटर में है, जिसमें 276 सीट का ऑडिटोरियम और बहुत सारे मीटिंग रूम और कॉन्फ्रेंस हाल हैं।

Hindi News / National News / सोनिया गांधी से अदावत करने वाले VP Singh और बागी गुलामनबी आजाद की भी इंदिरा भवन तस्वीर, जानें क्या है मायने?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.