राष्ट्रीय

मेयर चुनाव की वोटिंग से पहले सदन में हंगामा: AAP और BJP पार्षद भिड़े, हुई धक्कामुक्की

Delhi Mayor Election : दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों का आज चुनाव होने जा रहा है। आज एमसीडी की पहली बैठक में ही हंगामा हो गया।

Jan 06, 2023 / 12:35 pm

Shaitan Prajapat

Delhi Mayor Election

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए आज परीक्षा की घड़ी है। एमसीडी की आज पहली बैठक में ही हंगामा हो गया। दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को सदन में हंगामा जारी है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच धक्कामुक्की के साथ-साथ हाथापाई तक भी हुई है। फिलहाल शपथ दिलाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। इसी बैठक में एकीकृत दिल्ली नगर निगम के पहले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने हैं। वहीं, कांग्रेस ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।


हंगामे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है। सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए बीजेपी वाले और कितना गिरोगे। वे चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना। अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 


सबसे पहले एमसीडी के सभी नव निर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद बैलेट पेपर के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी। बहुमत नहीं होने के बावजूद बीजेपी ने मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया।

 


—मेयर पद
आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए ईस्ट पटेल नगर वार्ड की पार्षद शैली ओबेरॉय को अपना प्रमुख और चितरंजन पार्क वार्ड की पार्षद आशु ठाकुर को बैकअप उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी ने शालीमार बाग वार्ड की पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर उम्मीदवार बनाया है।

 

—डिप्टी मेयर पद
डिप्टी मेयर पद के लिए आप ने मोहम्मद इकबाल प्रमुख और जलज कुमार बैकअप उम्मीदवार हैं। वहीं, बीजेपी ने कमल बागरी को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है।

 


स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार मैदान में हैं।
आम आदमी पार्टी
— करावल नगर वार्ड से आमिल मलिक
— हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर
— सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल
— जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी
बीजेपी
— कमलजीत शेहरावत
— गजेंद्र दराल
— पंकज लूथरा

यह भी पढ़ें

भाजपा पर बरसे मनीष सिसोदिया कहा, दिल्ली को बना दिया आवारा पशुओं की राजधानी

 

 

 


बता दें कि दिल्ली नगर निगम के लिए पिछले साल 4 दिसंबर को चुनाव संपन्न हुए थे और 7 दिसंबर को परिणाम जारी किया गया था। इस चुनाव में आप ने 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की थी। भाजपा को 104 वार्डों में जीत मिली थी। वहीं, कांग्रेस सिर्फ 9 वार्ड जीत सकी थी और 3 वार्डों में निर्दलीय को सफलता मिली।

यह भी पढ़ें

MCD Election 2022 : AAP पर जेपी नड्डा का हमला, बोले- जेल में खुलवा दिया मसाज सेंटर

 

Hindi News / National News / मेयर चुनाव की वोटिंग से पहले सदन में हंगामा: AAP और BJP पार्षद भिड़े, हुई धक्कामुक्की

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.