scriptVirendra Sachdeva का बड़ा बयान: Arvind Kejriwal ने अपने ऊपर खुद कराया हमला | Virendra Sachdeva's big statement: Arvind Kejriwal got himself attackedVirendraa SachdevaVirendra Sachdeva's big statement: Arvind Kejriwal got himself attacked | Patrika News
राष्ट्रीय

Virendra Sachdeva का बड़ा बयान: Arvind Kejriwal ने अपने ऊपर खुद कराया हमला

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर रविवार को प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 03:32 pm

Devika Chatraj

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर रविवार को प्रतिक्रिया दी। साथ ही वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हुए हमले पर भी बयान देते हुए कहा कि वह बस मार्शल था, जिससे उन्होंने खुद पर अटैक कराया है। वह कोई अटैक नहीं था। अटैक तो इन लोगों ने बनाया, क्योंकि इनको नौटंकी करनी है। वह आदमी गंदा पानी लेकर आया था। अगर गंदे पानी की चार बूंदे उछलकर केजरीवाल पर आ गई, तो उन्हें अब पानी से भी डर लगता है। उनको यह मालूम होना चाहिए कि इस गंदे पानी को दिल्ली की जनता पी रही है। अगर उनके कपड़ो पर पानी आ जाता है तो उन्हें यह एसिड दिखाई देता है। अब आप समझ लीजिए आम आदमी पार्टी का चरित्र कैसा है, वह जानबूझकर ऐसी घटनाओं को बढ़ाते हैं और खुद ही इसे करवाते हैं। यह नौटंकी दिल्ली में अभी और चलेगी।

अरविंद केजरीवाल की पुरानी आदत

मीडिया से हुई खास बातचीत में भाजपा नेता राजकुमार आनंद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की यह पुरानी आदत है। उनकी जमीन खिसक चुकी है और पार्टी में बड़ा विद्रोह है। आतिशी के सीएम बनने से पार्टी का कोई भी नेता खुश नहीं है। आम आदमी पार्टी में बड़ा विद्रोह चल रहा है और वह खुद अपने ही लोगों से इस तरह के हमले करवा रहे हैं। चुनाव नजदीक है और जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए ऐसा काम किया जा रहा है।

Hindi News / National News / Virendra Sachdeva का बड़ा बयान: Arvind Kejriwal ने अपने ऊपर खुद कराया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो