राष्ट्रीय

वीरेंद्र सहवाग ने गौतम अदाणी का किया समर्थन, शेयर मार्केट में गिरावट को बताया ‘विदेशी साजिश’

वीरेंद्र सहवाग ने गौतम अदाणी का समर्थन किया है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि “वे कितनी भी कोशिश कर लें, भारत हमेशा की तरह मजबूत बनकर उभरेगा। गोरों से इंडिया की तारकी बरदाश्त नहीं होती।”

Feb 06, 2023 / 01:59 pm

Abhishek Kumar Tripathi

Virender Sehwag bats for Gautam Adani, calls Share Market fall ‘foreign conspiracy’

अदानी ग्रुप पर लगे फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोपों की जांच की मांग के साथ कांग्रेस संसद से सड़क तक विरोध-प्रदर्शन कर रही है। इस मुद्दे पर आज देशभर में कांग्रेस सहित कई अन्य पार्टियां विरोध-प्रर्दशन कर रही हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए 3 सवाल भी पूछे हैं। वहीं आज ट्वीट करते हुए कहा है कि “लगातार तीसरे दिन संसद में विपक्ष को अदानी महाघोटाले को लेकर JPC की मांग तक रखने की अनुमति नहीं दी गई। दोपहर 2:00 बजे तक के लिए दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया। स्पष्ट है मोदी सरकार भाग रही है।”

इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गौतम अदाणी के समर्थन में उतर आने हैं। सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि “गोरों से इंडिया की तारकी बरदाश्त नहीं होती। भारत के मार्केट पर हिटजॉब एक सुनियोजित साजिश लगती है। कोशिश कितनी भी कर लें लेकिन हमेशा की तरह भारत और मजबूत बनकर उभरेगा।”

https://twitter.com/virendersehwag/status/1622460678224379904?ref_src=twsrc%5Etfw

कई लोगों ने सहवाग का किया समर्थन तो कई ने पूछा आपके पास अदानी ग्रुप के कितने शेयर
गौतम अदाणी का समर्थन करने वाले वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर कमेंट करते हुए सहवाग की बातों का समर्थन कर रहे हैं। मेघनाद नाम के ट्वीटर यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि “एकदम ठीक गोरों को तरक्की बर्दाश्त नहीं होती है।” वहीं रवि कांत नाम के ट्वीटर यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि “आपके पास अदाणी के कितने शेयर हैं? कृपा करके हमारा ज्ञानवर्धन करे! किसी उत्पाद का समर्थन करने से पहले, कृपया दर्शकों को बताएं कि आप उसका उपयोग कर रहे हैं या नहीं। एक तरफ की कहानी से काम नहीं चलेगा। आप भी हेयर ऑयल का प्रचार करते हैं लेकिन हमें शायद ही कोई बदलाव नजर आता है।”

PM मोदी की प्रिय कंपनी में निवेश के लिए LIC, SBI और PSU बैंकों को होना पड़ा मजबूर: मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरने ने अदानी ग्रुप पर लगे फाइनेंशियल फ्रॉड ने मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि “LIC, SBI और PSU बैंकों को पीएम मोदी के प्रिय मित्र की कंपनी में निवेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा। HindenburgReport ने फाइनेंशियल धोखाधड़ी के कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। सभी विपक्षी पार्टियों ने या तो JPC या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में CJI की निगरानी में जांच कराने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।”

यह भी पढ़ें

अडानी ग्रुप विवाद पर कांग्रेस का संसद से सड़क तक देशव्यापी प्रदर्शन, खरगे बोले- PM मोदी दें जवाब

यह भी पढ़ें

हम अदाणी के हैं कौन कहकर सवालों से नहीं बच सकती सरकार, कांग्रेस ने PM मोदी से पूछा 3 सवाल

Hindi News / National News / वीरेंद्र सहवाग ने गौतम अदाणी का किया समर्थन, शेयर मार्केट में गिरावट को बताया ‘विदेशी साजिश’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.