इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गौतम अदाणी के समर्थन में उतर आने हैं। सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि “गोरों से इंडिया की तारकी बरदाश्त नहीं होती। भारत के मार्केट पर हिटजॉब एक सुनियोजित साजिश लगती है। कोशिश कितनी भी कर लें लेकिन हमेशा की तरह भारत और मजबूत बनकर उभरेगा।”
कई लोगों ने सहवाग का किया समर्थन तो कई ने पूछा आपके पास अदानी ग्रुप के कितने शेयर
गौतम अदाणी का समर्थन करने वाले वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर कमेंट करते हुए सहवाग की बातों का समर्थन कर रहे हैं। मेघनाद नाम के ट्वीटर यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि “एकदम ठीक गोरों को तरक्की बर्दाश्त नहीं होती है।” वहीं रवि कांत नाम के ट्वीटर यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि “आपके पास अदाणी के कितने शेयर हैं? कृपा करके हमारा ज्ञानवर्धन करे! किसी उत्पाद का समर्थन करने से पहले, कृपया दर्शकों को बताएं कि आप उसका उपयोग कर रहे हैं या नहीं। एक तरफ की कहानी से काम नहीं चलेगा। आप भी हेयर ऑयल का प्रचार करते हैं लेकिन हमें शायद ही कोई बदलाव नजर आता है।”
PM मोदी की प्रिय कंपनी में निवेश के लिए LIC, SBI और PSU बैंकों को होना पड़ा मजबूर: मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरने ने अदानी ग्रुप पर लगे फाइनेंशियल फ्रॉड ने मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि “LIC, SBI और PSU बैंकों को पीएम मोदी के प्रिय मित्र की कंपनी में निवेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा। HindenburgReport ने फाइनेंशियल धोखाधड़ी के कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। सभी विपक्षी पार्टियों ने या तो JPC या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में CJI की निगरानी में जांच कराने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।”