आईफोन की थीम वाला शादी का कार्ड
अक्सर देखा जाता है कि लोग शादी का ऐसा कार्ड सलेक्ट करते है, जो दिखने में सबसे अलग हो। प्रिंटिंग मशीन वाले भी अपने पास कई प्रकार की डिजाइन रखते है। इसके बाद भी लोग अपनी शादी के कार्ड ऐसा बनवाते है जिसको देखकर सभी का निगाह ठहर जाए। एक कपल ने ऐसा वेडिंग कार्ड छपवाया है जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने शादी के कार्ड की आईफोन थीम रखी है। बताया जा रहा है कि यह कार्ड विशाखापट्टनम का है। इसको इंस्टाग्राम पर @laxman_weddingcards नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।
लॉक स्क्रीन पर लड़के और लड़की की फोटो
आईफोन थीम वाले इस शादी के कार्ड को देखकर हर कोई हैरान है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जाता है कि है कि बहुत सारे आईफोन थीम कार्ड है। उसपर रिबन लगा हुआ है। यह कार्ड चार हिस्सों में बंटा हुआ है। आईफोन थीम वाले इस कार्ड की लॉक स्क्रीन पर लड़के और लड़की की फोटो छपी हुई है। इसके साथ ही तारीख और समय लिखा हुआ है।चार हिस्सों मे बंटा हुआ है वेडिंग कार्ड
आईफोन थीम वाला यह शादी का कार्ड चार भागों में बंटा हुआ है। पहले पेज पर आपको एच बालाजी और वी मीना की फोटो के साथ वेडिंग इन्विटेशन और लोकेशन नजर आ रही है। अगले पेज पर रिसेप्शन की जानकारी बताई गई है। तीसरे पेज पर वाट्सऐप चैट के जरिए लोगों को प्यार भरा संदेश भेजा है। अंतिम और चौथे पेज की बात करें तो इस पर वाट्सएप के फीचर से लाइव लोकेशन के जरिए शादी के स्थान के बारे में लिखा गया है। यह भी पढ़ें
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करें निवेश, हर महीने होगी 20,500 की कमाई, यहां जानिए पूरा कैलकुलेशन
यह भी पढ़ें
Satta Bazar: Exit Poll से पहले सट्टा बाजार ने कर दी Congress बल्ले बल्ले… जानिए BJP मिलेगी कितनी सीट?
यह भी पढ़ें