राष्ट्रीय

Gold Loot Viral Video: नेशनल हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में डकैती, गिरोह ने दिनदहाड़े ऐसे लूटा 2.5Kg सोना

Gold Loot Case: केरल के त्रिशूर में पीची के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर हुई डकैती का एक डैशकैम वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया है।

नई दिल्लीSep 28, 2024 / 10:57 am

Akash Sharma

Kerala highway gold loots and kidnapping

Gold Loot Case: केरल के त्रिशूर में पीची के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर हुई डकैती का एक डैशकैम वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया है। पुलिस ने बताया कि 12 लोगों का एक गिरोह ने एक कार को घेरकर रोका और 2.5 किलोग्राम सोने के आभूषणों के साथ दो लोगों का अपहरण कर लिया।

क्या था मामला

एक फ्लाईओवर के किनारे जहां निर्माण कार्य चल रहा था वहां रोड संकरी हो गई थी उसी जहग पर आरोपियों ने तीन कारों ने पीड़ित की कार का पीछा किया और उसकी SUV कार को रोक लिया। पीड़ित की SUV को तीनों कारों ने घेरकर रास्ता रोक लिया। इसके बाद तीन कारों से कई लोगों बाहर आए और दोनों व्यक्तियों का अपहरण कर लिया। घटना डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या कहती है पुलिस

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि बुधवार को एक शिकायत प्राप्त हुई और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई। FIR के मुताबिक, घटना 22 सितंबर को हुई और दो लोगों अरुण सनी और रोजी थॉमस का अपहरण कर लिया गया। एफआईआर में शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि उन्हें पीटा गया और गिरोह ने 1.84 करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिए। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / National News / Gold Loot Viral Video: नेशनल हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में डकैती, गिरोह ने दिनदहाड़े ऐसे लूटा 2.5Kg सोना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.