
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर मतदान जारी है। पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान बीरभूम-दुर्गापुर से हिंसा की खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल के बोलपुर में मतदान से एक दिन पहले देर रात एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। टीएमसी ने सीपीआई (एम) समर्थकों पर बम धमाके का आरोप लगाया है। बंगाल के दुर्गापुर में भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी समर्थकों की बीच झड़प हो गई।
पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। बीरभूम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि टीएमसी सदस्यों ने मतदान केंद्र के बाहर उनके स्टाल पर तोड़फोड़ कर दी। हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों को नकारा है। भाजपा के आरोपों पर टीएमसी के एक सदस्य ने कहा है कि हमें नहीं मालूम की भाजपा का कैंप ऑफिस कहां है। हम अपना काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को सीसीटीवी कैमरा चेक करना चाहिए।
दुर्गापुर में भी मतदान के दौरान भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए। भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई ने आरोप लगाया है कि हमारे पोलिंग एजेंटों को दुर्गापुर के टीएम स्कूल में स्थित मतदान केंद्र से बार बार बाहर निकाल दिया। बूथ नंबर 22 से अल्पना मुखर्जी, बूथ नंबर 83 से सोमनाथ मंडल और बूथ नंबर 82 से राहुल साहनी को टीएमसी के गुंडों ने मतदान केंद्र पर कब्जा कर रखा है।
Published on:
13 May 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
