राष्ट्रीय

Vinesh Phogat: ‘विनेश के काट देते 100 ग्राम बाल’, बहू के बारे में ये क्या बोल गए ससुर

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने कहा, ‘साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता. मात्र 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 03:46 pm

Anish Shekhar

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक से आज सुबह भारत के लिए एक बेहद बुरी खबर आई है. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल मैच खेलने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि 50 किलोग्राम वर्ग में खेल रही विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा था. भारत ने ओलंपिक अधिकारियों से अनुरोध किया कि उन्हें अपना वजन कम करने के लिए कुछ और समय दिया जाए, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया और भारतीय पहलवान को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

ससुर बोले- काट देते बाल

इस मामले में विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, ‘साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता. मात्र 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. अकेले बालों का वजन 300 ग्राम होता है। अगर ऐसा होता तो बाल काट देते। आपको बता दें कि विनेश फोगाट की शादी पहलवान सोमवीर राठी से हुई है। विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर 1 और टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता जापान की युई सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग में विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की, जहां उनका मुकाबला अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उन्हें विनेश के मामले में भारत के पास उपलब्ध विकल्पों के बारे में बताया गया. उन्होंने पीटी उषा से अनुरोध किया कि अगर वह मदद कर सकते हैं तो विनेश की अयोग्यता का कड़ा विरोध करें।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर क्या कहा?

विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य करार दिए जाने का मामला सामने आने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘विनेश, आप चैंपियनों में भी चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। ये सदमा दर्दनाक है. काश मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त कर पाता। हमें उम्मीद है कि आप मजबूत होकर वापस आएंगे।’ हम सब आपके साथ हैं.’

Hindi News / National News / Vinesh Phogat: ‘विनेश के काट देते 100 ग्राम बाल’, बहू के बारे में ये क्या बोल गए ससुर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.