पुलिस ने बताया कि जिस समय यह हमला हुआ। उस समय परिवार अंदर ही था। बस गनीमत यह रही कि ग्रेनेड से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस अब मामले की जांच आतंकी और गैंगस्टर के कोण से कर रही है। यह हमला उस जगह हुआ है जहां कि कई आलाअधिकारी, वकील और दिग्गज कारोबारी रहते हैं। घटना के पीछे कौन है इसका अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ परिवार से भी पूछताछ कर रही है।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि 112 पर बम धमाके की जानकारी दी गई थी। यह एक एक प्रेशर ब्लास्ट था। ब्लास्ट के समय परिवार बरामदे में ही बैठा हुआ था। उन्होंने ऑटो सवार और फेंकने वाले को देखा है। पुलिस हर तरह से मामले की जांच कर रही है।