राष्ट्रीय

चेन्नई में IAF के Air Show के बाद 3 की मौत, सड़कों और स्टेशनों पर उमड़ी भीड़, देखें VIDEO

चेन्नई के मरीना बीच पर भारतीय वायु सेना (IAF) के एयर शो में शामिल हुए लाखों दर्शकों में से तीन लोगों की मौत हो गई है।

चेन्नईOct 07, 2024 / 09:11 am

Shaitan Prajapat

चेन्नई के मरीना बीच पर भारतीय वायु सेना (IAF) के एयर शो में शामिल हुए लाखों दर्शकों में से तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए मृतकों की जानकारी दी है। मृतकों की पहचान 48 वर्षीय श्रीनिवासन, कार्तिकेयन (34) और जॉन बाबू (56) के रूप में हुई है। राज्य सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। यातायात अधिकारियों के खराब समन्वय के कारण अधिकारियों को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

230 लोगों को अस्पताल में करवाया भर्ती

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों की मौत भारी भीड़ की वजह से हुई है। बताया जा रहा है कि 230 लोगों को भी इसी कारण से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एयर शो IAF के 92वें स्थापना दिवस (8 अक्टूबर) के अवसर पर आयोजित किया गया था और यह सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला।
यह भी पढ़ें

Public Holidays: लगातार 5 दिन की छुट्टी, 10 से 14 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल-बैंक और ऑफिस, जानिए क्यों


स्टेशनों पर उमड़ी भीड़

पास के लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और चेन्नई एमआरटीएस के वेलाचेरी रेलवे स्टेशन मरीना बीच के सबसे नजदीकी रेलवे जंक्शन है, शो से लौट रहे लोगों से खचाखच भरे हुए थे और कई लोगों को प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के लिए पैर रखने में भी मुश्किल हो रही थी।
यह भी पढ़ें

No Cost EMI: फ्री में कुछ नहीं मिलता! नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदारी ‘जीरो कॉस्ट’ नहीं, यहां समझें पूरा गणित


भगदड़ और गर्मी के कारण एक दर्जन लोग बेहोश

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मरीना में भगदड़ जैसी स्थिति और गर्म मौसम के कारण करीब एक दर्जन लोग बेहोश हो गए। उनका इलाज सरकारी सुविधा में किया गया। अराजकता के कारण यातायात जाम हो गया, जिसका असर मरीना को तमिलनाडु की राजधानी के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर भी पड़ा।

Hindi News / National News / चेन्नई में IAF के Air Show के बाद 3 की मौत, सड़कों और स्टेशनों पर उमड़ी भीड़, देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.