राष्ट्रीय

‘जंग लगा चाकू भी नहीं था अविश्वास प्रस्ताव’: धनखड़ बोले, जल्दबाजी में दिया गया नोटिस पढ़कर हैरान

Jagdeep Dhankhar Attacks Opposition: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने एक बार कहा था कि सब्जी काटने वाले चाकू से बाइपास सर्जरी कभी नहीं करें।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 09:03 am

Shaitan Prajapat

Jagdeep Dhankhar Attacks Opposition: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने एक बार कहा था कि सब्जी काटने वाले चाकू से बाइपास सर्जरी कभी नहीं करें। मेरे खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सब्जी काटने वाला चाकू भी नहीं था, वह तो जंग लगा हुआ था। इसमें जल्दबाजी की गई। इसे पढऩे पर हैरान रह गया। कोई और इसे पढ़ता तो कई दिन सो नहीं पाता।

‘जंग लगा चाकू भी नहीं था अविश्वास प्रस्ताव’

धनखड़ ने उनके खिलाफ इंडिया ब्लॉक की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर यह टिप्पणी उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में महिला पत्रकार वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि किसी भी संवैधानिक पद को प्रतिष्ठा, उच्च आदर्शों और संवैधानिकता से पुष्ट किया जाना चाहिए। हम यहां हिसाब बराबर करने के लिए नहीं हैं। लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी का मामला राज्यसभा में उठाने पर धनखड़ ने कहा कि सदन के नेता पीयूष गोयल ने यह मुद्दा उठाया, जिसे मैंने तय किया। अगर इसमें कुछ गलत है तो मुझे मार्गदर्शन मिलने में खुशी होगी।
यह भी पढ़ें

Year Ender 2024: देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर वाला रहा साल, नतीजों ने सबको चौंकाया


हम गलत कारणों से हैं समाचारों में…

धनखड़ ने कहा कि क्या पिछले 10, 20, 30 साल में संसद में महान बहस देखी है? हम गलत कारणों से समाचारों में हैं। मीडिया से दबाव आना चाहिए। मीडिया जनता के साथ एक रिश्ता बना सकता है और जन प्रतिनिधियों पर दबाव पैदा कर सकता है।

Hindi News / National News / ‘जंग लगा चाकू भी नहीं था अविश्वास प्रस्ताव’: धनखड़ बोले, जल्दबाजी में दिया गया नोटिस पढ़कर हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.