दरअसल, बीजेपी आज उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर फाइनल मुहर लगा सकती है। इसके लिए आज शाम 6 बजे पार्टी मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठ होगी जिसमें सही उम्मीदवार को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। बता दें कि इस पद के लिए मुख्तार अब्बास नकवी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नजमा हेपतुल्ला जैसे नाम रेस में हैं।
हालांकि, बीजेपी अपने ऐलान से सभी को चौंका सकती है जैसा कि उसने राष्ट्रपति पद को लेकर किया। द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने कांग्रेस के सहयोगी दलों को ही तोड़ने का काम किया। उसे न केवल शिवसेना, बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का भी समर्थन हासिल हुआ है।
कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि बीजेपी इस बार किसी अगड़े नेता पर दांव खेल सकती है या अल्पसंख्यक समुदाय (सिख या मुस्लिम) के नेता को उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि, सबसे अधिक चर्चा मुख्तार अब्बास नकवी के नाम की है जिनका राज्यसभा कार्यकाल हाल ही में 7 जुलाई को समाप्त हुआ था। बीजेपी ने हाल ही में उपचुनावों में भी उन्हें नहीं उतारा था। ऐसे में नकवी के नाम की घोषणा भी हो सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी इस बार किसपर दांव खेलती है।