राष्ट्रीय

Vegetables Price Hike: महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, सब्जियों की कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

Onion, Tomato, Potato Price Hike: देश में टमाटर का अधिकतम मूल्य 130 रुपये रहा। वहीं प्याज 90 और आलू 80 रुपये पर पहुंच गया।

नई दिल्लीJul 04, 2024 / 07:31 am

Akash Sharma

vegetable prices hike in India

Onion, Tomato, Potato Price Hike: लगभग पूरे देश में मानसून के छा गया है। झमाझम बारिश के बीच आलू,प्याज और टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं। खुदरा मार्केट में महंगााई की पिच पर टमाटर शतक लगा चुका है। देश में टमाटर का अधिकतम मूल्य 130 रुपये रहा। जबकि, प्याज 90 और आलू 80 रुपये पर पहुंच गया। ये आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं। मानसून से प्रभावित अधिकतर शहरों में टमाटर के भाव 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हालांकि, सबसे कम रेट 18 रुपये किलो और औसत Price 54.42 रुपये रहा। सबसे महंगा टमाटर 116.67 रुपये किलो अंडमान निकोबार में रहा। यहां प्याज 60 और आलू 61.67 रुपये किलो बिका।
Onion Potato Price Hike

UP में टमाटर का औसत रेट 46.47 रुपये

सरकारी आंकड़ों के अनुसार मंगलावर को यूपी में टमाटर का औसत रेट 46.47 रुपये किलो रहा। वहीं, हकीकत में छोटे-बड़े कस्बों में यह 25 रुपये के 250 ग्राम यानी 100 रुपये किलो बिका। यहां प्याज 41 और आलू 30 रुपये किलो बिका। बिहार की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक टमाटर 40.19 रुपये, प्याज 35.89 रुपये और आलू 30.23 रुपये किलो बिका। वहीं दिल्ली में प्याल 50, टमाटर 40 और आलू 40 रुपये किलो बिका।

पूर्वोत्तर में भी महंगाई की मार

 मिजोरम में आलू 43.45 रुपये, प्याज 57.09 रुपये और टमाटर 81.36 रुपये किलाो बिका। मेघालय में आूल का फुटकर रेट 37.4 रुपये, प्याज 48.1 रुपये और टमाटर 81.5 रुपये किलो रहा। साथ ही नगालैंड में मंगलवार को आलू 33.38 रुपये, प्याज 59.38 रुपये और टमाटर 76.56 रुपये किलो रहा। सिक्किम में आलू 36.6, प्याज 56 और टमाटर 71.2 रुपये प्रति किलो के औसत रेट से बिका। अरुणाचल प्रदेश में आलू 38.33, प्याज 46.67 और 70 रुपये किलो बिका। त्रिपुरा में आलू 34.25, प्याज 46.75 और टमाटर 65.25 रुपये पर पहुंच गया। असम में आलू 32.21, प्याज 42.54 और टमाटर 61.3 रुपये किलो बिका।

Hindi News / National News / Vegetables Price Hike: महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, सब्जियों की कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.