राष्ट्रीय

वायु शक्ति 2024 : राजस्थान में दागी जाएगी पाकिस्तानी एफ 16 को मार गिराने वाली आर-73 मिसाइल, 17 फरवरी को तेजस से माइका होगी फायर, जानिए खासियत

राजस्थान के जैसेलमेर (Jaisalmer) में 17 फरवरी को भारतीय वायु सेना (IAF) का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास (War Exercise) वायु शक्ति 2024 (VayuShakti-2024) होने जा रहा है। इसमें पाकिस्तानी एफ 16 (Pakistani F-16 ) को मार गिराने वाली मिसाइल (R-73 Missile) दागी जाएगी। इसके अलावा तेजस (Light Combat Aircraft Tejas) से मीका मिसाइल (MICA Missile) का भी परीक्षण होगा।

Feb 11, 2024 / 02:10 pm

Anand Mani Tripathi

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) राजस्थान के पोकरण में एक बार फिर से वायु शक्ति अभ्यास करने जा रही है। यह एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज है। इस रेंज में हर तीन साल में वायु शक्ति का अभ्यास किया जाता है। अबकी बार पांच साल बाद होने जा रहा है। इससे पहले यह अभ्यास 2019 में हुआ था। इस वायु शक्ति अभ्यास की खास बात यह है कि इसमें वही मिसाइल दागी जाएगी जो पाकिस्तान के एफ 16 पर 2019 में दागी गई थी। तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन (wing commander abhinandan varthaman) ने अपने मिराज 2000 से इस आर-73 मिसाइल को लांच करके पाकिस्तानी एफ 16 को मार गिराया था। इसके साथ ही तेजस से माइका मिसाइल भी दागी जाएगी।

 

भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने बताया कि राजस्थान के पोकरण में होने जा रहे वायु शक्ति 2024 युद्धाभ्यास में प्रचंड और अपाचे हेलिकॉप्टर पहली बार हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस अभ्यास भी में भारतीय वायु सेना उन युद्धक अभियानों को दिखाने के लिए ‘वायु शक्ति’ का आयोजन कर रही हैं। जिसे वह किसी भी समय किसी भी स्थिति में अंजाम दे सकती है।

 

 

 

2019 में विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी फाइटर जेट एफ 16 को आर-73 मिसाइल दाग मार गिराया था। इसे रूस की कंपनी तैयार करती है। इसकी रेंज 30 किलोमीटर तक है। रूस ने इसे खास तौर पर डॉग फाइट के लिए ही तैयार किया है। यह मिसाइल किसी भी दिशा से अपने दुश्मन को मार गिराती है। इसे हेलाकॉप्टर और जेट दोनों से दागा जा सकता है। यह दुश्मन को मार गिराने में 60 डिग्री तक अचानक घुमने की ताकत देता है। इसकी गति 2500 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह 2 से 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक जाती है।

lca_tejas_will_fire_mica_missile_in_jaiselmer_rajasthan.png
1. 10 फीट लंबी है यह मिसाइल

2. 112 किलो है इसका कुल वजन

3. 12 किलोग्राम का वॉरहेड लगता है

4. 80 किलोमीटर है मिसाइल की रेंज

5. यह हवा से हवा में मार करती है
6. यह वर्टिकल भी लॉन्च की जा सकती है

6. इसकी गति 4939.2 किलोमीटर प्रति घंटा है

7. इसे हवा, जमीन और पानी से दागा जा सकता है।

8. रफाल कंपनी ने माइका मिसाइल को तैयार किया है।
vayushakti_2024_tejas_sukhoi_su_30_jets_to_showcase_iaf_multi_role_strike_capability.png

‘वायु शक्ति 2024’ युद्धाभ्यास में तेजस, सुखोई, मिग, मिराज, जगुआर, रफाल जैसे फाइटर जेट की शक्ति का प्रदर्शन करेगी। प्रचंड, ध्रुव, अपाचे और रुद्र हमलावर हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। इसमें 77 फाइटर जेट, 41 हेलिकॉप्टर्स, पांच ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, तीन तरह की सरफेस-टू-एयर मिसाइलें, 12 यूएवी, हवा से जमीन पर मार करने वाली प्रेसिशन और नॉन-प्रेशिसन मिसाइलें, हवा से हवा में मार करने वाली गाइडेड मिसाइलें और सतह से हवा में मार करने वाली गाइडेड मिसाइल का प्रदर्शन होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / वायु शक्ति 2024 : राजस्थान में दागी जाएगी पाकिस्तानी एफ 16 को मार गिराने वाली आर-73 मिसाइल, 17 फरवरी को तेजस से माइका होगी फायर, जानिए खासियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.