राष्ट्रीय

Gandhi Jayanti पर ट्रेंड हुआ ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’, वरुण गांधी बोले- ऐसे लोग ही देश को कर रहे शर्मसार

देशभर में लोग अपने -अपने अंदाज में Gandhi Jayanti मना रहे हैं। लेकिन इस बीच कुछ लोग महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड करवा रहे हैं, ऐसे लोगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी की नाराजगी सामने आई है, वरुण ने ऐसे लोगों को देश के शर्मसार करने वाला बताया, लोगों ने पार्टी छोड़ने की दी सलाह

Oct 02, 2021 / 02:39 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। देशभर में महात्मा गांधी की 152वीं जयंती ( Gandhi Jayanti 2021 ) मनाई जा रही है। पूरा देश बापू को नमन कर रहा है। हर कोई अपने-अपने अंदाज में अहिंसा दिवस को मना रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गांधी जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ ( Nathuram Godse zindabad ) ट्रेंड करवा रहे हैं।
ट्विटर पर ‘ नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ खूब ट्रेंड हो रहा है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के नेता वरुण गांधी ने नाराजगी जाहिर की है। वरुण ने कहा कि ऐसे ही कुछ लोग देश को शर्मसार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः गांधी जयंती पर कपिल सिब्बल ने गुजरात से दिल्ली पहुंचने वाले नेताओं को लेकर साधा निशाना, जानिए पीएम मोदी से क्या किया सवाल

https://twitter.com/varungandhi80/status/1444167750394408966?ref_src=twsrc%5Etfw
बीजेपी नेता वरुण गांधी ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा- ‘भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन यह महात्मा हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया, जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। गोडसे जिंदाबाद ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं।’
https://twitter.com/hashtag/GandhiJayanti?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ट्विटर पर इस तरह के पोस्ट हो रहे शेयर
ट्विटर पर गांधी जयंती के मौके पर हैशटेग नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के साथ कई तरह के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं।

किसी ने लिखा गांधी जयंती के मौके पर ये पोस्ट करना अनिवार्य है…
तो किसी ने नाथूराम गोडसे को भारत बचाने के लिए धन्यवाद दिया…

https://twitter.com/Rohan_T333/status/1444168741319700485?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं कुछ लोगों ने वरुण गांधी की आलोचना भी की है। यही नहीं उन्हें ये कहकर बीजेपी छोड़ने तक की सलाह भी दे डाली, कि आपकी पार्टी गोडसे पर भरोसा करती है।
हालांकि वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में इस हैशटैग का इस्तेमाल नहीं किया। वरुण गांधी के पोस्ट पर कुछ समय में ही हजारों लाइक्स आ चुके हैं और काफी रीट्वीट भी किए जा चुके हैं।
बता दें कि बापू की जयंती पर पीएम मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Hindi News / National News / Gandhi Jayanti पर ट्रेंड हुआ ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’, वरुण गांधी बोले- ऐसे लोग ही देश को कर रहे शर्मसार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.