ट्विटर पर ‘ नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ खूब ट्रेंड हो रहा है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के नेता वरुण गांधी ने नाराजगी जाहिर की है। वरुण ने कहा कि ऐसे ही कुछ लोग देश को शर्मसार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
गांधी जयंती पर कपिल सिब्बल ने गुजरात से दिल्ली पहुंचने वाले नेताओं को लेकर साधा निशाना, जानिए पीएम मोदी से क्या किया सवाल बीजेपी नेता वरुण गांधी ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा- ‘भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन यह महात्मा हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया, जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। गोडसे जिंदाबाद ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं।’
ट्विटर पर इस तरह के पोस्ट हो रहे शेयर
ट्विटर पर गांधी जयंती के मौके पर हैशटेग नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के साथ कई तरह के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। किसी ने लिखा गांधी जयंती के मौके पर ये पोस्ट करना अनिवार्य है…
तो किसी ने नाथूराम गोडसे को भारत बचाने के लिए धन्यवाद दिया… वहीं कुछ लोगों ने वरुण गांधी की आलोचना भी की है। यही नहीं उन्हें ये कहकर बीजेपी छोड़ने तक की सलाह भी दे डाली, कि आपकी पार्टी गोडसे पर भरोसा करती है।
हालांकि वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में इस हैशटैग का इस्तेमाल नहीं किया। वरुण गांधी के पोस्ट पर कुछ समय में ही हजारों लाइक्स आ चुके हैं और काफी रीट्वीट भी किए जा चुके हैं।
बता दें कि बापू की जयंती पर पीएम मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।