दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के 20 कोच वाले नए रैक
भारतीय रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में 20 कोच वाले चार ट्रेन सेट बनवाए हैं। उनमें से एक ट्रेन सेट नई दिल्ली वाराणसी मार्ग पर चलने वाले चला जाएंगे। पहले इस रूट पर 16 कोच वाले रैक चल रहे है। रेलवे के अनुसार, इस वंदे भारत ट्रेन की यात्री क्षमता बढ़ेगी। इसके साथ ही इस रूट पर पहले से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे।इन रूट पर भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन
नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत के अलावा अन्य रैक नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा मार्ग, मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद/गांधीनगर और तिरुवनंतपुरम-कोझिकोड मार्ग पर चलाई जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 20 कोच वाले रैक तकनीकी परीक्षण में सफल हो चुका है। यह रैक उतने के बाद नई दिल्ली और वाराणसी के बीच दूरी तय करेगा। यह भी पढ़ें