राष्ट्रीय

Vande Bharat Express: दिल्ली-वाराणसी रूट पर शुरू हो रही दुनिया की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन, यहां जानिए डिटेल

Vande Bharat Express: दिल्ली-वाराणसी रूट के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बहुत जल्द इस रूट पर दुनिया की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 07:54 am

Shaitan Prajapat

Vande Bharat Express: दिल्ली-वाराणसी रूट के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बहुत जल्द इस रूट पर दुनिया की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है। भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस के 20 कोच वाले विश्व के सबसे लंबे ट्रेन सेट का परिचालन शुरू करने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को देश की जनता को बड़ा तोहफा देने जा रहे है। पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन करेंगे। नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के 20 कोच वाले नए रैक के परिचालन की शुरुआत होने जा रही है।

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के 20 कोच वाले नए रैक

भारतीय रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में 20 कोच वाले चार ट्रेन सेट बनवाए हैं। उनमें से एक ट्रेन सेट नई दिल्ली वाराणसी मार्ग पर चलने वाले चला जाएंगे। पहले इस रूट पर 16 कोच वाले रैक चल रहे है। रेलवे के अनुसार, इस वंदे भारत ट्रेन की यात्री क्षमता बढ़ेगी। इसके साथ ही इस रूट पर पहले से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे।

इन रूट पर भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत के अलावा अन्य रैक नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा मार्ग, मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद/गांधीनगर और तिरुवनंतपुरम-कोझिकोड मार्ग पर चलाई जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 20 कोच वाले रैक तकनीकी परीक्षण में सफल हो चुका है। यह रैक उतने के बाद नई दिल्ली और वाराणसी के बीच दूरी तय करेगा।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: इस तारीख से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूलों की भी रहेगी छुट्टी, जानें वजह


10 नई ट्रेनें

आपको बता दें कि देश में वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की नई 10 सेवाएं शुरू होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इन 10 सेवाओं में 16 कोच और आठ कोच वाले रैक उपयोग में लाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट


Hindi News / National News / Vande Bharat Express: दिल्ली-वाराणसी रूट पर शुरू हो रही दुनिया की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन, यहां जानिए डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.