राष्ट्रीय

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस का Sleeper कोच तैयार, स्पीड-बर्थ से लेकर सारी जानकारी एक क्लिक पर

Vande Bharat Express Sleeper Coach: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) पेरम्बूर ने वंदे भारत एक्सप्रेस की स्लीपर ट्रेन का एक सेट तैयार किया है। यह 800 किमी से 1200 किमी की दूरी तय करेगी।

नई दिल्लीOct 24, 2024 / 12:17 pm

Akash Sharma

Vande bharat Express Sleeper Coach Train


Vande Bharat Express Sleeper Coach: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) पेरम्बूर ने वंदे भारत एक्सप्रेस की स्लीपर ट्रेन का एक सेट तैयार किया है। यह 800 किमी से 1200 किमी की दूरी तय करेगी। ICF के अनुसार इस ट्रेन की परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है। इसमें 16 कोचों में 823 बर्थ होंगे। ट्रेन में सभी प्रकार के AC वेरिएंट, प्रथम क्लास एसी, टू-टियर एसी, थ्री-टियर एसी (AC Three Tier) का संयोजन होगा। 16 कोचों में से एक प्रथम श्रेणी एसी (First AC Coach) कोच होगा जिसमें 24 बर्थ होंगी।
Vande Bharat Express Sleeper Coach Interior


वंदे भारत एक्सप्रेस की स्लीपर ट्रेन में होंगी ये सुविधाएं

  • मोबाइल, मैगजीन और पानी की बोतल रखने के लिए होल्डर-
  • स्नैक टेबल, एकीकृत रीडिंग लाइट और चार्जिंग सॉकेट
  • लगेज रूम, बायो-वैक्यूम शौचालय
  • फर्स्ट एसी कोच में गर्म पानी के साथ शॉवर
  • ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट, सीसीटीवी निगरानी कैमरे
  • आपात स्थिति में ड्राइवर से यात्री तक संचार के लिए आपातकालीन टॉक-बैक यूनिट
  • विकलांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय होंगे।
ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल?

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस का Sleeper कोच तैयार, स्पीड-बर्थ से लेकर सारी जानकारी एक क्लिक पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.