scriptउत्तरकाशी में रेस्क्यू का आखिरी चरण: टनल में घुसी NDRF की टीम,अब महज 12 मीटर ड्रिलिंग बाकी | Uttarkashi tunnel collapse: Rescue op to save 41 laborers in final stages | Patrika News
राष्ट्रीय

उत्तरकाशी में रेस्क्यू का आखिरी चरण: टनल में घुसी NDRF की टीम,अब महज 12 मीटर ड्रिलिंग बाकी

बचाव दल उत्तराखंड में एक ध्वस्त सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के अभियान के समापन के करीब पहुंच रहे हैं। बचाव दल के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने कहा कि बचाव अभियान लगभग अपने अंतिम चरण में है, अगले 1-2 घंटों के भीतर परिणाम आने की उम्मीद है।

Nov 23, 2023 / 11:00 am

Shaitan Prajapat

,

,

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तराकाशी में सिलक्यारा सुरंग ढहने जाने के फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बीते 11 दिन बचाव अभियान जारी है। 41 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद अब अंतिम पड़ाव में है और आज किसी भी वक्त अच्छी खबर आ सकती है। बचाव दल के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने गुरुवार सुबह कहा कि बचाव अभियान लगभग अपने अंतिम चरण में है, अगले एक से दो घंटों के भीतर परिणाम आने की उम्मीद है। खबरों के अनुसार टनल में खुदाई कर ही अमरीकी ऑगर मशीन में कुछ खराबी के चलते उसे बंद करना पड़ा है। वहीं, दिल्ली से 7 एक्सपर्ट हेलिकॉप्टर से उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं। उत्तरकाशी सुरंग में राहत बचाव कार्य अभियान में जुटी NDRF की टीम टनल में घुस गई है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


अब महज 12 मीटर ड्रिलिंग बाकी

ऑगर मशीन अभी बंद है। एक्सपर्ट्स के पहुंचने के बाद जल्द ही उसके शुरू होने की उम्मीद है। ड्रिलिंग के बीच में जो लोहे की चीजें आ रही थीं, उन्हें हटा दिया गया है। अब कुल 12 मीटर की खुदाई होनी बाकी है।

घटनास्थल पर CM धामी और PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर भी मौजूद

सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने की तैयारी अंतिम चरण में है। घटनास्थल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मौजूद हैं। वहीं, धानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे भी सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे हैं।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


अमरीकी ऑगर मशीन में आई खराबी

उत्तरकाशी सुरंग में गुरुवार को 12वें दिन भी राहत बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि अब सिर्फ 6-8 मीटर का दायरा ड्रिलिंग करना शेष है। इसी बीच मीडिया में खबर आ रही है कि टनल में खुदाई कर रही अमरीकी ऑगर मशीन में कुछ खराबी आ गई है। उसको ठीक करने के लिए दिल्ली से हेलिकॉप्टर के जरिए 7 एक्सपर्ट बुलाए गए हैं।

41 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार

अधिकारियों ने घटनास्थल पर बचाव दल के साथ तेजी से काम कर रहे है। प्रशासन ने पहले से ही 30 एम्बुलेंस की व्यवस्था कर ली है। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 41 बिस्तरों का अस्थाई अस्पताल तैयार किया गया है।

कुछ घंटों में मिलेगी खुशखबरी

बचाव दल के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने कहा है कि बचाव अभियान लगभग आखिरी चरण में है, उम्मीद है 1-2 घंटे में नतीजे आ जाएंगे। मजदूरों को निकालने के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है। मलबे में फंसे स्टील के टुकड़े काटकर निकाल दिए गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, जिसमें क्षैतिज ड्रिलिंग के माध्यम से पाइप डालने के दौरान सुरंग के अंदर मलबे में फंसी स्टील की छड़ों की खोज भी शामिल है।

Hindi News / National News / उत्तरकाशी में रेस्क्यू का आखिरी चरण: टनल में घुसी NDRF की टीम,अब महज 12 मीटर ड्रिलिंग बाकी

ट्रेंडिंग वीडियो