कई विकल्पों पर किया जा रहा काम
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिडेट (एनएचआइडीसीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर महमूद अहमद का कहना है कि सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए कई विकल्पों पर काम किया जा रहा है। रेल विकास निगम (आरवीएनएल) ने भी परपेंडिकुलर होरिजेंटल ड्रिलिंग कार्य शुरू किया है। केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह रविवार को सिल्क्यारा पहुंचे और रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया।
डॉक्टरों से नियमित बात
उत्तराखंड शासन के सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सकुशल हैं। श्रमिकों से संवाद के लिए बीएसएनएल की मदद से अतिरिक्त कम्युनिकेशन सेटअप तैयार किया गया है। श्रमिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री है। श्रमिकों का निरंतर डॉक्टरों से संवाद करवाया जा रहा है। मनोचिकित्सकों से भी निरंतर परामर्श करवाया जा रहा है।
ड्रिफ्ट टनल बनाने का भी काम शुरू
श्रमिकों को निकालने के लिए ड्रिफ्ट टनल बनाने के विकल्प पर भी कार्य शुरू हो गया है। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (टीएचडीसी) ने बडक़ोट साइड से टनल का निर्माण शुरू कर दिया है। अब तक चार ब्लास्ट कर 10 मीटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ब्लास्टिंग में विशेष सावधानी बरती जा रही है।