पानी के बहाव में कुछ दो पहिया वाहनों के भी लापता होने की खबर है। पुल के दोनों तरफ भी गाड़ियां फंसी हुई हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन ( Rescue Operation )जारी है। यह भी पढ़ेंः Assam: दीमा हसाओ में उग्रवादियों ने 7 ट्रकों को फूंका, 5 ट्रक ड्राइवर जिंदा जले, DNLA पर शक उत्तराखंड में बारिश ने कई इलाकों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारी बारिश के चलते नदियां उफान हैं। इस बीच शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। देहरादून और ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल अचानक टूट गया। जाखन नदी पर बने पुल के बीच का बड़ा हिस्सा भरभरा कर ढह गया।
पुल के ढहने से करीब एक दर्जन गाड़ियां बह गई हैं। इस दौरान कार सवार एक व्यक्ति चोटिल हो गया।
एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान के मुताबिक पानी के तेज बहाव के चलते रानीपोखरी जाखन नदी का पुल बीच से टूट गया।
एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान के मुताबिक पानी के तेज बहाव के चलते रानीपोखरी जाखन नदी का पुल बीच से टूट गया।
इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन नीचे बह गए। कुछ बाइक सवार बाल-बाल बच गए। कोई बड़ी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः Chamoli Landslide: चमोली में भूस्खलन में फंसे 200 लोगों को किया रेस्क्यू, जोशीमठ-मलारी हाईवे से भी सुरक्षित आवाजाही रोकी गई आवाजाही
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर से आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंच गए हैं।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर से आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंच गए हैं।