इन लोगों की तलाश में वायुसेना ने अपना सर्च अभियान शुरू किया था, जिसके बाद अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। सेना को बचाव अभियान के दौरान 11 शव बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ेँः Jammu Kashmir Weather News Update: घाटी में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, लेह में भी बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज लमखागा पास हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले को उत्तराखंड के हरसिल से जोड़ने वाले सबसे खतरनाक पास में से एक है। उत्तराखंड में बारिश के बाद खराब हुए मौसम की वजह से ये ट्रेकर्स अपना रास्ता भटक गए थे। ऐसे में इनके लापता होने की सूचना वायुसेना को दी गई और सेना ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सेना को 11 शव मिल चुके हैं। यानी 11 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं सेना बाकी 6 लोगों को ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है। एएलएच हेलीकॉप्टर तैनात
भारतीय वायु सेना ने 20 अक्टूबर बचाव अभियान शुरू किया था। सेना ने पर्यटकों को हिल स्टेशन हरसिल तक पहुंचाने के लिए दो एएलएच हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।
भारतीय वायु सेना ने 20 अक्टूबर बचाव अभियान शुरू किया था। सेना ने पर्यटकों को हिल स्टेशन हरसिल तक पहुंचाने के लिए दो एएलएच हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।
कल मिले थे पांच शव
एनडीआरएफ के तीन कर्मियों के साथ 20 अक्टूबर को ALH हेलीकॉप्टर पर दोपहर में 19,500 फीट की ऊंचाई पर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया था। 21 अक्टूबर को एएलएच ने सुबह होते ही एसडीआर टीम के साथ उड़ान भरी। जिन्होंने दो बचाव दलों का पता लगाया।
एनडीआरएफ के तीन कर्मियों के साथ 20 अक्टूबर को ALH हेलीकॉप्टर पर दोपहर में 19,500 फीट की ऊंचाई पर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया था। 21 अक्टूबर को एएलएच ने सुबह होते ही एसडीआर टीम के साथ उड़ान भरी। जिन्होंने दो बचाव दलों का पता लगाया।
15,700 फीट की ऊंचाई पर चार शव मिले। इसके बाद हेलीकॉप्टर दूसरे स्थान पर पहुंचा और 16,800 फीट की ऊंचाई पर एक जीवित व्यक्ति को बचाया, जो हिलने-डुलने में असमर्थ था। 22 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी। प्रतिकूल इलाके और तेज हवा के बावजूद दल ने 16,500 फीट की ऊंचाई से एक व्यक्ति को बचाया और पांच शवों को वापस लेकर लौटे।
इसके बाद रेस्क्यू टीम ने शवों को स्थानीय पुलिस को सौंपा और घायलों को हरसिल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भेजा गया। यह भी पढ़ेँः Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली के कई इलाकों में आज बारिश का अलर्ट
छितकुल के लिए ट्रैकिंग पर निकले थे टैकर्स
दरअसल 11 पर्यटकों का दल हर्षिल से लमखागा पास होते हुए हिमाचल प्रदेश स्थित छितकुल की ट्रैकिंग के लिए निकला था। पर्यटक दल को मंगलवार को छितकुल पहुंचना था।
लेकिन 17,18 और 19 अक्टूबर को मौसम खराब होने के कारण यह दल लापता हो गया है। इस दल में आठ सदस्य, 1 कुक और दो गाइड शामिल हैं।
दरअसल 11 पर्यटकों का दल हर्षिल से लमखागा पास होते हुए हिमाचल प्रदेश स्थित छितकुल की ट्रैकिंग के लिए निकला था। पर्यटक दल को मंगलवार को छितकुल पहुंचना था।
लेकिन 17,18 और 19 अक्टूबर को मौसम खराब होने के कारण यह दल लापता हो गया है। इस दल में आठ सदस्य, 1 कुक और दो गाइड शामिल हैं।