राष्ट्रीय

US Election Result: कांग्रेस ने ट्रंप को जीत की दी बधाई, कहा- वैश्विक शांति के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक

Congress: कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर Donald Trump को बुधवार को बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 05:34 pm

Ashib Khan

US Election Result: कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बुधवार को बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने लिखा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, संरेखित हितों और व्यापक लोगों से लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है। हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

ट्रंप चीन के मामले में सख्त रहे हैं-थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि ऐसा लगता है कि वे (डोनाल्ड ट्रंप) वापस आ रहे हैं। मुझे लगता है कि आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने वाली है। सच्चाई यह है कि हमें ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में चार साल पहले से ही अनुभव है, इसलिए बहुत अधिक आश्चर्य नहीं होना चाहिए। हम जानते हैं कि वे बहुत ही लेन-देन वाले नेता हैं, वे व्यापार के मामले में बहुत सख्त हैं। वे मोदी और भारत सरकार के साथ बहुत दोस्ताना रहे हैं। वे चीन के मामले में सख्त रहे हैं, जो निश्चित रूप से चीन के साथ हमारी अपनी परेशानियों को देखते हुए, हमारे लिए बुरा नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि उनके मौजूदा ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम ऐसी ही चीज़ों की उम्मीद कर सकते हैं। 

‘हमें कनाडा के रिश्ते के बारे में चिंता है’

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा मुझे नहीं लगता कि ट्रंप ने कनाडा की स्थिति पर कोई विशेष दृष्टिकोण व्यक्त किया है। निश्चित रूप से मुझे आश्चर्य होगा यदि वे इस तरह की चिंता रखते हैं। हमें कनाडा के रिश्ते के बारे में चिंता है और शायद हम नए ट्रंप प्रशासन से इस बारे में बात कर सकते हैं कि हम सीमा पार इन खालिस्तानियों से क्यों नाखुश हैं। मुझे नहीं लगता कि ट्रंप उस विशेष मुद्दे में बहुत अधिक व्यक्तिगत रुचि लेंगे। हमें देखना होगा। यह सब अटकलें हैं।
यह भी पढ़ें

Priyanka Gandhi ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- संवैधानिक मूल्यों को नष्ट करने की कर रहे कोशिश

Hindi News / National News / US Election Result: कांग्रेस ने ट्रंप को जीत की दी बधाई, कहा- वैश्विक शांति के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.