scriptUPSC CSE Notification 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 1056 पदों पर होगी भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल | UPSC CSE Notification 2024: Notification of UPSC Civil Services Examination released, read complete details | Patrika News
राष्ट्रीय

UPSC CSE Notification 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 1056 पदों पर होगी भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

UPSC CSE Notification 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स)- 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्‍मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।

Feb 14, 2024 / 04:43 pm

Shaitan Prajapat

upsc_cse_notification_2024.jpg

UPSC CSE Notification 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार 1056 वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं। इस बार भी यूपीएससी एग्जाम सेंटर के लिए फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू की गई है।


जानिए कब तक कर सकते है आवेदन

आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस समेत विभिन्न सिविल सेवाओं में नौकरी करना वाले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए 5 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा। वहीं, 6 मार्च से 12 मार्च तक आवेदन पत्र में संशोधन करने का समय दिया जाएगा।

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से होगी। आवेदन शुल्‍क 100 रुपए है। इसका भुगतान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में कैश या नेटबैंकिंग या मास्टर कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है। वहीं एससी, एसटी, शारीरिक रूप से अशक्त और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

चयन प्रक्रिया

इस परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम देना होगा। इसमें पास होने के बाद मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होगा।


Hindi News / National News / UPSC CSE Notification 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 1056 पदों पर होगी भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो