कांग्रेस देशभर में करेंगे विरोध प्रदर्शन
अडानी मामले पर आज भी विपक्ष संसद में जमकर हंगामा करने वाला है। कांग्रेस आज प्रदर्शन भी करने वाली है। देशभर के सभी जिलों में एलआईसी (LIC) और एसबीआई (SBI) दफ्तर के सामने कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे।
इन मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है विपक्ष
माना जा रहा है कि विपक्ष एक बार फिर से अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों की जांच की मांग कर सकता है। विपक्षी दलों की फ्लोर मीटिंग में तमाम विपक्षी दल सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेंगे। विपक्षी दलों की मांग है कि अडानी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति या फिर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। विपक्षी सांसद गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे।