scriptफ्रांस में UPI से कर सकेंगे पेमेंट, करेंसी एक्सचेंज कराने की छुट्टी… इस फेमस जगह से होगी शुरुआत | UPI will be able to pay in France, leave for currency exchange | Patrika News
राष्ट्रीय

फ्रांस में UPI से कर सकेंगे पेमेंट, करेंसी एक्सचेंज कराने की छुट्टी… इस फेमस जगह से होगी शुरुआत

UPI in France: प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI को लेकर डील हुई है।
 

Jul 14, 2023 / 11:31 am

Prashant Tiwari

 upi-will-be-able-to-pay-in-france-leave-for-currency-exchange
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस के नेशनल डे परेड में शामिल होने के लिए दो दिन के दौरे पर फ्रांस गए हैं। उनके इस विजिट के पहले दिन ही भारतीयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI को लेकर डील हुई है। जिसके बाद अब हर भारतीय जो फ्रांस घूमने या काम करने के लिए जाते है। वह वहां UPI इस्तेमाल कर सकेंगे।

PM मोदी को मिला ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर, फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले भारतीय

Hindi News / National News / फ्रांस में UPI से कर सकेंगे पेमेंट, करेंसी एक्सचेंज कराने की छुट्टी… इस फेमस जगह से होगी शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो