scriptViral Video: बारिश में नहाते हुए लड़की बना रही थी रील, तभी गिरी बिजली और… | Unseen Viral Reel girl was bathing in rain then lightning struck in bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

Viral Video: बारिश में नहाते हुए लड़की बना रही थी रील, तभी गिरी बिजली और…

Bihar Viral Video: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक लड़की बारिश में नहाते हुए रील बना रही थी, तभी उसका सामना मौत से हो गया।

नई दिल्लीJun 27, 2024 / 08:53 am

Anish Shekhar

Bihar Viral Reel: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक 15 वर्षीय लड़की अपने पड़ोसी के घर की छत पर रील बनाते समय बिजली गिरने से बाल-बाल बच गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में घर की सबसे ऊपरी छत पर बिजली गिरती दिखाई दे रही है और लड़की नीचे खड़ी होकर रील बना रही है।
इसी दौरान अचानक छत पर बिजली गिरते ही वह डर कर वहां से भाग जाती है। उसने रील रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल कैमरा एक खास जगह पर सेट किया था, जिससे पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। घटना सीतामढ़ी जिले के बेला थाना अंतर्गत सिरसिया गांव की है। सूत्रों के अनुसार, बारिश शुरू होते ही 15 वर्षीय सानिया कुमारी अपने पड़ोसी देवनारायण भगत के घर की छत पर रील बनाने चली गई। बिहार में बारिश के मौसम में बिजली गिरना आम बात है, जिससे हर साल कई लोगों की जान भी जाती है।

किसानों के लिए साबित हो रही वरदान

यह मौसम स्थानीय किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है, जो इस बारिश से खुश हैं, क्योंकि इससे धान की रोपाई में मदद मिलेगी और मक्का, मूंग और गन्ना जैसी अन्य फसलों को भी फायदा होगा। हाल ही में हुई बारिश ने सूख रही धान की नर्सरी और सब्जियों की फसलों में नई जान फूंक दी है, जिससे खेतों में एक बार फिर से हरियाली दिखने लगी है।

Hindi News/ National News / Viral Video: बारिश में नहाते हुए लड़की बना रही थी रील, तभी गिरी बिजली और…

ट्रेंडिंग वीडियो