bell-icon-header
राष्ट्रीय

ठगी का अनोखा मामला! कोर्टरूम-मुकदमा-आदेश… सब फर्जी, अफसर से ठगे 59 लाख

Cyber Fraud: बेंगलूरु शहर में साइबर क्राइम का अनोखा मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने फर्जी कोर्ट में फर्जी मुकदमा चलाकर 59 लाख रुपए ठग लिए।

बैंगलोरSep 20, 2024 / 03:18 pm

Shaitan Prajapat

Cyber Fraud: बेंगलूरु शहर में साइबर क्राइम का अनोखा मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने फर्जी कोर्ट में फर्जी मुकदमा चलाकर 59 लाख रुपए ठग लिए। ठगी के बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। बेंगलूरु की एक कंपनी के कार्यकारी अधिकारी के.जे. राव ने बताया कि 12 सितंबर को सुबह 11 बजे एक कॉल आया। बताया गया कि उनके सभी मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए गए हैं। कॉल एक व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी गई। उसने खुद को मुंबई के कोलाबा क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए राव से कहा कि आपके नाम पर पंजीकृत मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का इस्तेमाल केनरा बैंक में एक खाता खोलने में किया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश

उन्होंने बताया कि खाते का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है। राव ने फोन काटने की कोशिश की तो दूसरी ओर से वॉट्सऐप वीडियो कॉल आया। फर्जी पुलिसकर्मी ने उन्हें अपनी जगह बैठे रहने की हिदायत देते हुए फोन अन्य जगह ट्रांसफर कर दिया। दूसरी ओर मौजूद व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का जांच अधिकारी राहुल गुप्ता बताते हुए कहा कि आप डिजिटल अरेस्ट किए जा चुके हैं। राव घर पहुंचे और खुद को कमरे में बंद कर लिया। साइबर अपराधियों ने राव को स्काइप काल कर उन पर निगरानी शुरू कर दी। राव को बताया गया कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: 20, 21, 22 और 23 सितंबर तक बंद रहेंगे बैंक, स्कूलों की भी रहेगी छुट्टी, जानिए वजह


स्काइप से रातभर की गई निगरानी

राव ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में एक व्यक्ति जज की पोशाक में ऊंची बेंच पर बैठा था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश दिए कि उन्हें 59 लाख रुपए खातों में ट्रांसफर करने होंगे और उनका विवरण साझा करना होगा। राव की रातभर स्काइप से निगरानी की गई। अगले दिन राव ने 50 लाख और 9 लाख रुपए दो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। बाद में अपराधियों ने स्काइप कॉल काट दिया।
यह भी पढ़ें

100 Days of Modi 3.0: टैक्स छूट, यूपीएस और नई पेंशन स्कीम से मिली बड़ी राहत, जानिए लोगों को कितना हुआ फायदा


Hindi News / National News / ठगी का अनोखा मामला! कोर्टरूम-मुकदमा-आदेश… सब फर्जी, अफसर से ठगे 59 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.