BJP नेता केंद्रीय मंत्री अपने बयान से पलट गईं
शोभा करंदलाजे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं अपने तमिल भाइयों और बहनों को यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं देख रही हूं कि मेरी टिप्पणियों से कुछ लोगों को दुख पहुंचा है। इसके लिए मैं माफी मांगती हूं। मेरी टिप्पणियां पूरी तरह से उन लोगों के लिए थीं जिन्होंने कृष्णगिरि जंगल में प्रशिक्षण लिया। वह रामेश्वरम कैफे विस्फोट से जुड़ा हुआ है। तमिलनाडु के किसी भी प्रभावित व्यक्ति के लिए अपने दिल की गहराई से मैं आपसे क्षमा मांगती हूं। इसके अलावा, मैं अपनी पिछली टिप्पणियों को वापस लेती हूं। केंद्रीय मंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हिंदुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के लिए कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दिया जबाव
शोभा करंदलाजे के भड़काऊ दावों पर नाराजगी जताते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के पास इस तरह के दावे करने का अधिकार नहीं है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘केंद्रीय भाजपा मंत्री के लापरवाह बयान की कड़ी निंदा करते हैं। ऐसे दावे करने के लिए या तो एनआईए अधिकारी होना चाहिए या रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से निकटता से जुड़ा होना चाहिए। जाहिर है, उनके पास इस तरह के दावे के लिए अधिकार की कमी है।’