script‘बांग्लादेशी को चुन-चुन कर झारखंड से बाहर निकाला जाएगा, उनके बच्चों को नहीं मिलेगा कोई अधिकार’, Jharkhand सरकार पर जमकर बरसे नड्डा | Union Minister and BJP national president JP Nadda said Every Bangladeshi will be thrown out of Jharkhand not given any tribal rights assembly elections | Patrika News
राष्ट्रीय

‘बांग्लादेशी को चुन-चुन कर झारखंड से बाहर निकाला जाएगा, उनके बच्चों को नहीं मिलेगा कोई अधिकार’, Jharkhand सरकार पर जमकर बरसे नड्डा

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस, JMM सरकार पूरे देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 04:38 pm

Akash Sharma

Palamu, Jharkhand: Union Minister and BJP national president JP Nadda

Palamu, Jharkhand: Union Minister and BJP national president JP Nadda

Jharkhand Assembly Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी शनिवार, 09 नवंबर 2024 को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और झारखंड में कांग्रेस सरकार की आलोचना की। इन्हें देश में सबसे भ्रष्ट बताया और लोगों से भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उन्हें सत्ता से हटाने का आग्रह किया। झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस, JMM सरकार पूरे देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है। इसे बदलने की जरूरत है, अगर आप इस भ्रष्टाचार को रोकना चाहते हैं तो JMM और कांग्रेस सरकार (Congress) को उखाड़ फेंकें। जिन लोगों ने आपका पैसा चुराया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’

‘बांग्लादेशियों को झारखंड से बाहर निकाला जाएगा’

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘हर बांग्लादेशी को झारखंड से बाहर निकाला जाएगा और इसके साथ ही जिस तरह से वे आदिवासी बहनों से शादी करते हैं और अपनी आदिवासी जमीन पर अधिकार चाहते हैं, उनसे पैदा होने वाले बच्चों को कोई आदिवासी अधिकार नहीं दिया जाएगा।’

Hindi News / National News / ‘बांग्लादेशी को चुन-चुन कर झारखंड से बाहर निकाला जाएगा, उनके बच्चों को नहीं मिलेगा कोई अधिकार’, Jharkhand सरकार पर जमकर बरसे नड्डा

ट्रेंडिंग वीडियो