जवाब: 370 से भाजपा को जम्मू-कश्मीर में बहुत नुकसान होगा। हिंदुस्तान में चाहे जो हो, लेकिन यहां इसका नुकसान होगा। जब से अनुच्छेद 370 हटाया है, तभी से बेरोजगारी बढ़ गई है। यहां का कारोबार खत्म हो गया है। बेरोजगारी के मामले में जम्मू-कश्मीर दूसरे नम्बर पर आ गया है। 370 पाकिस्तान या अमेरिका की देन नहीं थी, यह से संविधान की देन है। देश के 12 राज्यों को विशेष दर्जा दे रखा है। सेवन सिस्टर्स को दिया है, ऐसी 12 स्टेट हैं, मोदी साहब की खुद की स्टेट गुजरात में 371 है।
जवाब: यहां से जो एमपी हैं वो, लोगों से मिले तक नहीं। उनके लिए लोगों को गुम होने के पोस्टर लगवाने पड़े। जो एमपी है, उन्होंने लोगों की परेशानियों पर ध्यान नहीं दिया। सरकार को ये नहीं समझा पाए कि 370 हटाने से क्या नुकसान होगा। यहां के बच्चों की नौकरियों कोई दूसरा स्टेट ले जाएगा। इसके साथ ही यह जम्मू-कश्मीर की पहचान का भी सवाल है। यहां जितनी भी दिक्कतें हुई उन पर ध्यान नहीं दिया।
जवाब: राममंदिर के मुद्दे का यहां कोई असर नहीं है। इधर ही नहीं पूरे देश में राममंदिर के मुद्दे से कोई असर नहीं पड़ने वाला।
जवाब: मैं उन्हें बड़े अच्छे तरीके से देखता हूं। हार रहे हैं बेचारे, मुश्किल में हैं, नैया डूब रही है। कोशिश है बचाने की पर बचेगी नहीं। योगी का जलसा आपने देख लिया और मोदी का भी देख लेना और मेरा भी देख लेना।
जवाब: बहुत अच्छी बात है, वास्तव में लोगों सेवा करें उन्हें वोट देना चाहिए। आवाम को मेरा साथ देना चाहिए। पहले मैं जनता के साथ खड़ा था, आज भी खड़ा हूं। जो बाकय लोगों की सेवा कर रहे हैं, राम के नाम पर उन्हें वोट देना चाहिए।